बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भविष्यवाणी की है कि एक दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और वे भारत के इतिहास के सबसे सफल प्रधानमंत्री माने जाएंगे। उन्होंने ट्वीट करके यह बात कही है। साथ ही लिखा है यह 95वीं भविष्यवाणी है। केआरके इस तरह के ट्वीट अक्सर करते रहते हैं। उनके इस बयान पर ट्वीटर पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं।

एक यूजर @coolfunnytshirt·8h ने लिखा है कि एक दिन कमाल आर खान को भी ऑस्कर एवार्ड मिलेगा। @satya_AmitSingh·9h ने लिखा, “ठीक उसी तरह जैसे देशद्रोही भारत के इतिहास में सबसे अच्छी मूवी है!” @hathyogi31·9h ने कमेंट किया, “सबसे अच्छे से आपका मतलब है जैसे देशद्रोही में आपके प्रदर्शन को किसी भी अभिनेता द्वारा दिया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जाता है।”

“हंसने के लिए बेहतरीन जोक, ठट्ठा मारकर हंसे”

@vivktiwari·9h ने कहा, “आज फर्स्ट अप्रैल नहीं है, पर हंसने के लिए, एक बेहतरीन जोक के लिए दिन का इंतज़ार क्यों करना। आज ही ठट्ठा मार के हँस लेते हैं।”

@Its_KYtweets ने तंज कसते हुए कहा कि पेटीएम पर 200 रुपये प्राप्त हुए हैं। MukeshKumar6610 ने पूछा, “कौन नशा फूका है… मेरे दोस्त भी चाहते हैं।” @perfectminz ने लिखा कि जैसे केआरके संसार के सबसे अच्छे एक्टर हैं। @iamsajeeshnair ने कमेंट किया कि इसके पहले के आपके सभी 94 भविष्यवाणी सच साबित हुए हैं।

“हम वास्तव में भारतीय राजनीति के स्वर्ण युग में जी रहे हैं।”

@ExplainThisTumb ने मजेदार बात कही। उन्होंने कमेंट किया, “वाह, क्या बोल्ड और इनोवेटिव भविष्यवाणी है। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि सफलता के अपने व्यापक ट्रैक रिकॉर्ड के साथ राहुल गांधी भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ पीएम के लिए तार्किक रूप से एकमात्र विकल्प हैं। हम वास्तव में भारतीय राजनीति के स्वर्ण युग में जी रहे हैं।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में हैं। हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी की थी और उन पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘पीएम मोदी को अगर भगवान के साथ बैठा दें तो वो उन्हें भी समझाना शुरू कर देंगे।’ बोले वे भगवान को भी समझाकर कंफ्यूज कर देंगे।