Kota Couple Viral Video: राजस्थान के कोटा से एक कपल का वीडियो इंटरनेट पर खूब सनसनी मचा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक और युवती पुलिस की गाड़ी पर चढ़े हुए है और बीच सड़क पर हंगामा मचा रहा है। इस दौरान युवक ने गाली-गलौज भी की। पुलिस ने बताया कि वह शराब के नशे में था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात रामपुरा थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी रोड पर हुई। जांच में पता चला कि लड़का एक नाबालिग लड़की को घर से भगाकर लाया था; लड़की के परिवार ने नांता थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार देर रात सरोवर टॉकीज के पास गश्त कर रही पुलिस टीम ने एक युवक और युवती को देखा जो उन्हें देखकर भाग गए। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, लेकिन अंदर जाने के बजाय, दोनों गाड़ी पर चढ़ गए और लगभग 10 मिनट तक हंगामा करते रहे।
हंगामे के दौरान लड़की ऊपर से चिल्लाती रही, ‘उसे जाने दो’। जबकि युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। हालांकि, हंगामे के दौरान युवक का संतुलन बिगड़ा, दोनों कार की बोनट पर से गिर गए। युवक लड़की को उसके घर से लेकर भाग गया था।
रामपुरा थाना प्रभारी महेश करवाल ने बताया कि दोनों की पहचान हो गई है : नांता थाना क्षेत्र का 22 वर्षीय युवक और वह 17 वर्षीय नाबालिग लड़की जिसके साथ वह भाग गया था। दोनों के परिवार उनकी तलाश कर रहे हैं। नांता पुलिस को सूचित कर दिया गया है और युवक के खिलाफ पुलिस वाहन पर हंगामा करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।