Kolkata Model Hemoshree Bhadra Viral Video: अपनी उल्टी-सीधी हरकतों के कारण अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली कोलकाता बेस्ड मॉडल हेमोश्रि भद्रा एक बार फिर अपने वीडियो के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनका नया वीडियो देख गुस्से में लाल हो गए हैं और उन्हें जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं।

अपने कपड़ों के कारण विवादों में घिरीं मॉडल

दरअसल, नए वीडियो में वो व्लॉगिंग करते दिख रही हैं। हालांकि, विवादों कारण इस दौरान उन्होंने जो कपड़ा पहन रखा है वो है। दरअसल उन्होंने एक ड्रेस को बिकिनी की तरह पहन कर रखा है और वो इसी तरह पब्लिक प्लेस में घूम-घूमकर लोगों का रिएक्शन ले रही हैं।

अपने वीडियो में वो पुरुषों से ये पूछते दिख रही हैं कि क्या उन लोगों को उन्हें ऐसे कपड़ों में देखकर कोई दिक्कत हो रही है? साथ ही वो ये भी पूछती दिख रही हैं कि अगर मैं ऐसा कर पा रही हूं तो क्या आपको लगता है कि लड़कियां सेफ हैं?

चाय वाले को अपने सवाल से कर दिया असहज

एक वीडियो जो सबसे अधिक वायरल है उसमें मॉडल चाय वाले के पास जाते दिख रही है। वो दुकान पर पहुंच कर चाय का ऑर्डर देती है। फिर चाय वाले से पूछती है कि भैया क्या आपको एक लड़की को ऐसे कपड़े में देखकर कोई दिक्कत हो रही है।

मॉडल के वीडियो ने सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वीडियो देख यूजर्स गुस्सा हो रहे हैं और कमेंट सेक्शन में मॉडल को खूब खरीखोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “ये लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं, इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझसे तो वीडियो देखा भी नहीं जा रहा, शर्म के मारे”। तीसरे यूजर ने लिखा, “इतनी हिम्मत आखिर आती कहां से है।”