सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल्ली मेट्रो ट्रेंड में है। दिल्ली मेट्रो के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं, अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो शायद ही दिल्ली मेट्रो का कोई वीडियो ना देखा हो लेकिन इस बार दिल्ली मेट्रो का नहीं बल्कि कोच्चि मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कोच्चि मेट्रो स्टेशन का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो स्टेशन पर रुकी हुई मेट्रो के सामने स्टाफ के ही एक पुरुष और एक महिला दशहरा फिल्म के एक गाने “मैनारू वेट्टी कट्टी” पर जोरदार डांस कर रहे हैं। गाने पर झूमकर थिरकते स्टाफ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे। लोगों ने स्टाफ के डांस स्टेप का जिक्र करते हुए कई तरह की प्रतिक्रिया दी है।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो पर लिखा कि पब्लिक पेज से इस तरह के वीडियो नहीं शेयर करने चाहिए। राजेंद्र नाम के एक यूजर लिखते हैं कि कितना शानदार वीडियो है,दिल जीत लिया है। ऐसे वीडियो आये तो अच्छा है, दिल्ली मेट्रो से आने वाले वीडियो से लाख गुना अच्छा वीडियो है। शुभम नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- वीडियो ने दिल जीत लिया है। वहीं, ज्यादातर यूजर ने वीडियो के कमेंट बॉक्स को इमोजी से भर दिया है।
कोच्चि मेट्रो रेल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकॉउंट से शेयर किये गए इस वीडियो के साथ लिखा गया,’We Never Miss The Trend।’ इस वडियो को अब तक 32 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है। यहां पर आपको बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया के और प्लेटफ्रॉम पर भी शेयर किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल में दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। हाल में ही दिल्ली मेट्रो में स्कर्ट पहन के डांस करती एक लड़की का वडियो सामने आया तो वहीं दो लड़कों का स्कर्ट पहन कर दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस तरह के कई वीडियो और फोटो सामने आये हैं। ऐसे में DMRC ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की थी। DMRC ने कहा था कि यात्री ऐसा कोई काम ना करें जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी हो, या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचे।