इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार (14 अगस्त) को सभी टेस्ट बल्लेबाजों को अपनी रैकिंग में नंबर एक पर पहुंचा दिया। आईसीसी ने ऐसा मजाक में कुछ देर के लिए किया था, जिसके पीछे का कारण थे अमेरिका के पॉप गायक और रैपर कान्ये वेस्ट। उन्होंने कुछ ट्वीट्स में लिखा था, “कोई भी किसी से बेहतर नहीं है।”

आईसीसी के टि्वटर हैंडल से इसी के जवाब में एक खास तस्वीर साझा की गई। उसमें सभी टेस्ट बल्लेबाजों को संयुक्त रूप से रैंकिंग में पहले पायदान पर दिखाया गया था। हालांकि, कुछ देर बाद ही ये रैंकिंग के आंकड़े बदलकर असली रैंकिंग चार्ट में तब्दील कर दिए गए थे। लेकिन आईसीसी के उस एक ट्वीट से सोशल मीडिया साइट्स पर लोग हैरान रह गए थे।

ये रहा अमेरिकी रैपर का ट्वीट-

जवाब में ICC ने ट्वीट किया-

टि्वटर यूजर्स फौरन इस पर प्रतिक्रियाएं देने लगे। किसी ने इस पर मजेदार कमेंट किया, तो कोई इस मसले पर मीम शेयर करता दिखा। देखें लोग क्या बोले-

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। इंग्लैंड टूर पर एडबैस्टन में पिछले हफ्ते हुए पहले टेस्ट के दौरान उन्होंने दो पारियों में क्रमशः 149 और 51 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद टेस्ट रैंकिंग में सबसे ऊपर आ गए थे। आईसीसी रैकिंग में सचिन तेंदुलकर (2011 में) के बाद कोहली टॉप पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

हालांकि, इस समय रैंकिंग में पहले पायदान पर कब्जा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कर रखा है। रैंकिंग में उनके नाम 929 अंक हैं, जबकि कोहली के खाते में 919 अंक हैं। यानी भारतीय कप्तान उनसे 10 अंक पीछे चल रहे हैं।

वहीं, तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट हैं, चौथे पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और पांचवें नंबर पर कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम है। टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैकिंग यहां देखें