बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन (Anand Mohan) की बेटी की सगाई में बिहार के तमाम कद्दावर नेता शामिल हुए। सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) , तेजस्वी यादव, पप्पू यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। आनंद मोहन की बेटी सुरभि की शादी एक किसान परिवार में जन्में राजहंस सिंह (Rajhans Singh) से होने जा रही है। इस रिश्ते की चर्चा अब पूरे बिहार में हो रही है।

कौन हैं राजहंस सिंह? (Who is Rajhans Singh?)

आनंद मोहन के दामाद यानि सुरभि के मंगेतर राजहंस का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता दयानंत सिंह किसान हैं और लगभग 100 बीघा जमीन के मालिक हैं। राजहंस का परिवार का मुंगेर में रहता है। साल 2019 में राजहंस सिंह ने यूपीएससी-सीएससी परीक्षा क्रैक की थी। फिलहाल वह रेलवे में आईआरटीएस अफसर के पद पर तैनात हैं।

राजहंस सिंह की दसवीं की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर, मुंगेर से हुई है। पढ़ाई के लिए राजहंस सिंह पहले पटना और फाई हैदराबाद गए। इसके बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (National Institute of Technology ) दुर्गापुर से बीटेक किया। जानकारी के अनुसार, इसके बाद उन्होंने टाटा ग्रुप में नौकरी की। नौकरी करने के साथ ही उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की। दो बार फेल होने के बाद 2019 में UPSC की परीक्षा में 660वीं रैंक हासिल की थी।

पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी सुरभि (Anand Mohan’s Daughter) पेशे से वकील हैं। आनंद मोहन और राजहंस सिंह का परिवार पहले से ही एक दूसरे को जानता था। राजहंस के चचेरे भाई और सुरभि के भाई चेतन आनंद आपस में दोस्त हैं। ऐसे में दोनों में राजहंस सिंह की शादी सुरभि के साथ किये जाने की चर्चा हुई, जिस पर मुहर लगा दी गई।

गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैया की हत्या के आरोप में आनंद मोहन को जेल भी जाना पड़ा था। 2007 में निचली अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुना दी। इस प्रकार वह देश पहले ऐसे पूर्व सांसद और पूर्व विधायक बन गये, जिन्हें मौत की सजा मिली। पटना हाई कोर्ट ने इस सजा को उम्रकैद में बदला दिया। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा।