Viral Kitchen Hack: नरम और फूली-फूली रोटियां किसे पसंद नहीं होती। हालांकि, सबसे ऐसी रोटियां बनती नहीं हैं। कभी कोई कमी रह जाती है तो कभी कोई। खासकर महिलाएं रोटियां बनाने को लेकर काफी परेशान रहती है। कई बार आटा गूंथना उन्हें काफी झंझट वाला काम लगता है। आटा गूंथने में समय भी लगता है और ताकत भी।
बिना मेहनत मुलायम आटा गुंथाकर तैयार हो जाएगा
हालांकि, आज हम आपको इस काम को करने के लिए एक ऐसा हैक बताएंगे जिससे बिना मेहनत दो मिनट में मुलायम आटा गुंथाकर तैयार हो जाएगा और उससे रोटियां भी नरम व फूली-फूली बनेंगी। आटा गूंथने का हैक इंस्टाग्राम पर spicy_cook_s नाम की यूजर ने शेयर किया है।
यह भी पढ़ें – अब मेथी चुनने की टेंशन खत्म; इस कमाल की ट्रिक से 5 मिनट में करें साफ, VIRAL VIDEO देख कहेंगे गजब जुगाड़ है
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि महिला मिक्सर-ग्राइंडर का बड़ा वाला जार लेती है और फिर उसमें आटा डाल देती है। फिर वो उसमें चीनी,नमक और थोड़ा सा तेल डालती है। फिर थोड़ा पानी देकर जार को बंद कर देती है और उसे मिक्सर में फिक्स करके घुमाना शुरू करती है।
थोड़ी देर घुमाने के बाद वो जार का ढक्कन खोलती है और फिर उसमें जरूरत अनुसार पानी डालती है। पानी डालने के बाद वो फिर मिक्सर ऑन करती है। थोड़ी देर घुमाने के बाद आटा गुंथ जाता है। फिर वो आटे को बाहर निकालती है और हाथ से उसे थोड़ा और मुलायम करती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
किचन हैक का वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स इस हैक के लिए महिला का धन्यवाद करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – गोल-गोल पूरियां बनाने का शख्स ने निकाला देसी जुगाड़, Viral Video देख यूजर्स बोले – काश हमने ये पहले देखा होता
गौरतलब है कि बीते दिनों मेथी साफ करने के देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। ये हैक निश्चित रूप से उस टेंशन को कम करेगा जो आप कई साल से महसूस कर रहे हैं। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…