Naag-Nagin Viral Video: कहा जाता है कि खाना, पानी और हवा के बिना किसी भी जीव का जीवित रहना मुश्किल है। हालांकि, एक और चीज है जिसके बिना जिंदगी अधूरी है – वो है प्रेम। प्रेम का असर इंसानों और जानवरों पर तो छोड़िए पौधों पर भी होता है। कई जानवर को ऐसे होते हैं जो साथी से इतना प्यार करते हैं कि वो इंसानों के लिए भी एक मिसाल है। ऐसा ही प्यार होता है नाग और नागिन का।
वीडियो देखकर भावुक हो गए यूजर्स
कहा जाता है कि नाग की मौत के बाद नागिन गमगीन हो जाती है और उनलोगों से बदला लेती है जिनकी वजह से नाग की मौत हुई होती है। इंटरनेट पर इनदिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि एक नाग तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहा है, जबकि उसके पास फन फैलाए खड़ी नागिन उसे एकटक देख रही है।
वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि नाग जमीन पर बेसुध पड़ा हुआ है। जबकि नागिन फन फैलाए उसके पास ही मौजूद है। वो बिना हिले-डुले नाग को देख रही है, जो तड़प रहा है। नाग-नागिन के इस वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में दुखी होते हुए प्रतिक्रिया दी है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अपनों को खोने का दुख तो सबको होता है, चाहे वो इंसान हो या फिर जानवर।” दूसरे यूजर ने कहा, “बहुत ज्यादा दुख हुआ देखकर।” तीसरे यूजर ने कहा, “यह जानवर इंसानों से भी अधिक संवेदनशील होते हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “वाकई मार्मिक वीडियो है। नागिन जिस तरह अपने नाग के पास बैठी है, उससे स्पष्ट है कि जानवारों में प्रेम कितना गहरा होता है।”
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अक्सर नाग-नागिन के वीडियो वायरल होते रहते हैं। बीते दिनों भी एक विशालकाय कोबरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो में सांप गुस्से में नजर आ रहा था और उसे रेस्क्यू करने आए लोगों पर हमला करता दिख रहा था।