Cute Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो मानवीय संवेदनाओं और झूठी दिखावे की सोच दोनों को एक साथ उजागर करता है। वीडियो में एक शख्स मेट्रो ट्रेन में अपनी गोद में “बच्चा” लिए खड़ा दिखाई देता है। उसे देखकर पास बैठी एक युवती इंसानियत के नाते अपनी सीट ऑफर कर देती है। लेकिन कुछ ही पल बाद जो हुआ, उसे देखकर सभी हैरान रह गए।
मेट्रो में बैठे सभी यात्री चौंके
वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही युवती सीट छोड़कर खड़ी होती है और शख्स बैठता है, तभी खुलासा होता है कि वह “बच्चा” असली नहीं, बल्कि एक टैडी बियर है। यह देख वहां मौजूद यात्री भी चौंक जाते हैं, जबकि युवती के चेहरे पर अजीब सी हैरानी और हल्की मुस्कान दिखती है।
हालांकि, इसके बाद जो होता है वो और हैरान करने वाला है। शख्स खड़े होकर वापस लड़की को सीट ऑफर करता है। साथ ही बड़ा-सा टैडी बियर भी उसे गिफ्ट में दे देता है। यह देख लड़की के साथ ही वहां मौजूद अन्य यात्री हंस पड़ते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं।
एक यूजर ने लिखा — “कुछ पल यादगार बन जाते हैं क्योंकि शालीनता समय पर बिल्कुल सही बैठती है। उसने यादें बनाईं, उसने उसे शान से निभाया। जब दयालुता और संयम एक साथ दिखाई देते हैं, तो कहानी खुद-ब-खुद लिख जाती है।” एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – एक महिला ने एक बच्चे को गोद में लिए एक पुरुष को अपनी सीट देने के लिए दयालुता का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। छोटा सा प्रयास, बड़ा दिल, मानवता अभी भी मौजूद है।
इस वीडियो ने एक बार फिर से सिद्ध कर दिया है कि दुनिया में आज भी इंसानियत जिंदा है। साथ ही यह भी कि अच्छा करने का फल अच्छा ही मिलता है। बहरहाल वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं।
