Kids Viral Video: बच्चे तो शरारती होते ही हैं। वो कभी कुछ करते हैं, तो कभी कुछ। कभी-कभी तो वो ऐसी हरकतें कर देते हैं कि अभिभावक चौंक जाते हैं। बच्चे की शरारत पर उन्हें हैरानी भी होती है और गुस्सा भी आता है। उन्हें ये समझ नहीं आता की इस हरकत पर हंसे या फिर बच्चे को फटकार लगाएं। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स दंग
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में दो बच्चे मकान के पहले तल की बालकनी से नीचे सड़क पर उतरते दिख रहे हैं। ऐसा करने के लिए वो बालकनी के एकदम बाहर लगे खंभे का सहारा लेते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स दंग हो गए हैं। जबकि कुछ यूजर निश्चित तौर पर अभिभाव ने बच्चों की ऐसी शरारत पर चिंता व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें – गोल-गोल पूरियां बनाने का शख्स ने निकाला देसी जुगाड़, Viral Video देख यूजर्स बोले – काश हमने ये पहले देखा होता
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर logkyakahenge9101 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि दो बच्चे संभवतः भाई-बहन फर्स्ट फ्लोट की बालकनी की रेलिंग को लांघते हैं और बालकनी से एकदम सटे बिजली के खंभे को पकड़ लेते हैं। फिर जिस तरह लोग पेड़ से नीचे उतरते हैं वो उसी तरह खंभे के सहारे धीरे-धीरे फिसलकर नीचे उतर जाते हैं। सफलतापूर्वक नीचे उतरने के बाद वे डांस भी करते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके है। वीडियो पर 80 हजार से ज्यादा लाइक है।
यह भी पढ़ें – अब मेथी चुनने की टेंशन खत्म; इस कमाल की ट्रिक से 5 मिनट में करें साफ, VIRAL VIDEO देख कहेंगे गजब जुगाड़ है
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके कहा, “बेटा करंट उमर देख के नहीं आता पोल में।” दूसरे ने कहा, “कॉलोनी के बच्चों में डर का माहौल है।” तीसरे ने कहा, “इस उम्र में भी मैं ऐसा करने से पहले दो बार सोचूंगा और फिर ऐसा करने की प्लान छोड़ दूंगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “कितने बदमाश बच्चे हैं। फिर कहेंगे मम्मी पीटती है।”
डिसक्लेमर : ऐसी शरारतें खरतनाक हैं। ऐसा करने से कई बार जान को खतरा भी हो सकता है। जनसत्ता अपील करता है कि ऐसी शरारतें ना कीं जाए। हम किसी भी तरह से ऐसी शरारतों का प्रचार नहीं करते।