Cute Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। यह वीडियो हमेशा यूजर्स का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने एवरग्रीन गाने “तड़पाओगे तड़पा लो” पर इतना प्यारा डांस किया कि देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
वीडियो पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर i_am_dance_official ने शेयर किया है में बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में सज-धज कर स्टेज पर आते हैं और गाने की धुन पर थिरकने लगते हैं। उनकी मासूमियत और एनर्जी देखकर दर्शक झूम उठते हैं। बैकग्राउंड में बजते पुराने क्लासिक गाने और बच्चों के क्यूट डांस मूव्स का कॉम्बिनेशन इतना शानदार है कि वीडियो वायरल होते ही लोगों ने जमकर प्यार लुटाया।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 40 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो शेयर होते ही यूजर्स की ओर से ढेरों कमेंट आने लगे। किसी ने लिखा, “इतने प्यारे बच्चे हैं, बार-बार वीडियो देखने का मन कर रहा है”, तो किसी ने कहा, “आजकल के बच्चों में टैलेंट की कमी नहीं है”। कई लोगों ने बच्चों के डांस की तारीफ करते हुए हार्ट इमोजी भी शेयर किए।
गौरतलब है कि शिक्षकों और पैरेंट्स की मेहनत भी इस वीडियो में साफ झलकती है, जिन्होंने बच्चों को इतनी खूबसूरती से तैयार किया और परफॉर्मेंस के लिए गाइड किया। यह वीडियो सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि बच्चों के कॉन्फिडेंस और क्रिएटिविटी का भी बेहतरीन उदाहरण है।
अब तक हजारों बार देखा जा चुका यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोग इसे शेयर करते नहीं थक रहे हैं और बच्चों की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया है।