Viral Child Video: बच्चों के खेलने के अपने ही तरीके होते हैं, लेकिन कभी-कभी वे कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसे देखकर बड़े भी दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक नन्हे उस्ताद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इमारत के सामने बने साधारण से ‘स्लोप’ को एक एडवेंचर स्पोर्ट्स बना दिया है।
बच्चे की होशियारी देख चौंके यूजर्स
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा सीढ़ियों से चढ़कर ऊपर जाता है, लेकिन वहां पहुंचने के बाद वह सीधा बैठकर फिसलने के बजाय वह उल्टा लेट जाता है और अपनी पीठ के बल (Back Slide) स्लोप पर सरकना शुरू करता है। बच्चा न केवल पीठ के बल फिसला, बल्कि उसने जिस संतुलन के साथ इसे अंजाम दिया, वह काबिले तारीफ है।
बच्चे ने बार बार इस प्रक्रिया को रिपीट किया। हर बार नीचे पहुंचने के बाद बच्चे के चेहरे पर जो मुस्कान और ‘स्वैग’ था, उसने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया। जैसे ही यह वीडियो शेयर किया गया, लोगों ने बच्चे की तुलना बड़े स्टंटमैन से करना शुरू कर दिया।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने मजाक में लिखा : “लगता है यह बच्चा बड़ा होकर सीधा एवरेस्ट फतह करेगा, तैयारी अभी से शुरू है!” दूसरे ने कमेंट किया : “भाई साहब, यह तो प्रो लेवल का काम है। हम तो सीधा बैठने में भी डरते थे।” कई लोगों ने इसे “Swag level: Infinite” करार दिया है।
विशेषज्ञ कहते हैं कि बच्चे खेल-खेल में अपनी शारीरिक क्षमताओं का परीक्षण करते हैं। इस बच्चे का यह तरीका न केवल मजेदार है, बल्कि यह दिखाता है कि बच्चे चीजों को नए नजरिए से देखने में कितने माहिर होते हैं। हालांकि, वीडियो देख रहे कई माता-पिता ने मजा लेते हुए यह भी लिखा कि “भाई, इसकी मम्मी ने देख लिया तो चप्पल पक्की है!”
