Cute Boy Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक छोटे से बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा जो मुश्किल से एक साल का भी नहीं होगा वो बॉलीवुड हॉरर-कॉमेडी मूवी भूल-भुलैया वाला ‘छोटा पंडित’ वाले लुक में नजर आ रहा है। उसने ठीक वैसी ही वेशभूषा बना रखी है, जैसा मूवी में अभिनेता राजपाल यादव ने बनाया हुआ था।
खुशी-खुशी वीडियो बनवाता दिखा बच्चा
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर itsme_aaviii नाम के यूजर ने शेयक किया है में दिखाया गया है कि ‘छोटा पंडित’ वाले लुक में बच्चा इधर-उधर लुढ़क रहा है। बच्चा जो अभी चलना नहीं जानता वो कभी सीढ़ियों पर बैठकर पोज दे रहा तो कभी बाहर पॉर्टिको में लुढक रहा। वीडियो में उसे हाथ में घंटी लिए हुए भी देखा जा सकता है।
वीडियो में दिख रहे बच्चे की क्यूटनेस ने यूजर्स को खुश कर दिया है। उन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन में साफ तौर पर अभिभूत होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उनकी प्रतिक्रिया से साफ है कि बच्चे की मासूमियत ने उनके दिल को जीत लिया है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। डेढ़ लाख से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा, “यह तो मूवी वाले से भी बेस्ट है। कितना ज्यादा क्यूट है यह।” दूसरे यूजर ने कहा, “बहुत प्यारा है, इस वीडियो को राजपाल यादव के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करें, उन्हें यह बहुत पसंद आएगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “राजपाल यादव जी, आपका सबसे प्यारा वर्जन, इसे बनाते समय किसी भी AI को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इस बच्चे ने तो सबको फेल कर दिया।”
बता दें कि ‘छोटा पंडित’ राजपाल यादव द्वारा निभाया गया एक एवरग्रीन फनी कैरेक्टर है। सोशल मीडिया इससे जुड़े मीम्स, स्टिकर और GIF से भरे पड़े हैं। मूवी को आए हुई कई वर्ष बीत चुके हैं, फिर भी ये कैरेक्टर आज भी दर्शकों को उतना ही इंटरटेन करता है।