खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने रविवार यानी 19 फरवरी को एक कार्यक्रम के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह को इशारों में धमकी दी है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम लेते हुए अमृतलाल ने कहा कि उन्होंने भी दबाने की कोशिश की थी, क्या हश्र हुआ। अमृतलाल द्वारा दिए गए इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
अमृत लाल का पूरा बयान
पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू की बरसी पर पहुंचे अमृतलाल से गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हाल में ही पंजाब को लेकर दिए गए इस बयान पर सवाल किया गया था। जिसके जवाब में अमृतलाल ने कहा, ” शाह को जाकर कह दो कि पंजाब का बच्चा-बच्चा खालिस्तान की बात करता है। जो करना है, वो कर लें। हम अपनी जगह मांग रहे हैं और किसी की जगह नहीं ले रहे हैं।”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अमृतलाल ने कहा कि 500 वर्ष पहले इस जमीन के लिए हमारे पूर्वजों ने खून बहाया है। कुर्बानी देने वालों की गिनती उंगली पर नहीं की जा सकती है और इस धरती के दावेदार केवल हम लोग ही हैं। इस दावे से हमें कोई दूर भी नहीं हटा सकता है, न इंदिरा हटा सकती थी और ना मोदी या शाह हटा सकते हैं।
इसके साथ अमृतलाल द्वारा कहा गया कि अगर दुनिया भर की फौज भी आ जाए तो हमारा कुछ नहीं कर सकती है। हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयानों पर अमृतलाल ने कहा कि हिंदुस्तान की हुकूमत सेक्युलर हुकूमत है। इसके साथ अमृतलाल ने कहा कि हमें मौत का भय होता तो इन रास्तों पर चलते ही ना, अमित शाह भी अपनी इच्छा पूरी करके देख लें।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
पत्रकार अतुल अग्रवाल ने लिखा कि ऐसे गुंडों का मुकम्मल इलाज बेहद जरूरी है। अमित राणा नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, “अमृतपाल ने सौ सुनार की और एक लोहार वाली कहावत नहीं सुनी। अगर सुनी होती तो मोटा भाई के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं करते।” रविंद्र नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- देश के गृहमंत्री है और उनके पास सारी पुलिस है। भाजपा को राजनीति का अवसर प्रदान कर रहे हैं लगता है कि 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री का अपमान हुआ और अब गृह मंत्री को धमकी मिल रही है।