उत्तर प्रदेश में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। हाल में ही यूपी के चंदौली में एक लड़की की मौत के बाद अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जाति के आधार पर घटना को अंजाम दिया है। जिस पर पलटवार कर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा वह बौखला गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पोस्ट के जरिए भी अखिलेश पर निशाना साधा।
यूपी डिप्टी सीएम का ट्वीट : केशव प्रसाद मौर्य द्वारा अखिलेश पर निशाना साधते हुए लिखा गया कि अखिलेश यादव और सपा का चरित्र जातिवाद और तुष्टीकरण का पर्याय…समरसता, सौहार्द, विकास, सुशासन, भाजपा और यूपी की पहचान। यूपी डिप्टी सीएम द्वारा किए गए इस कटाक्ष पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने कमेंट किए हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : संगम सिंह यादव नाम की एक टि्वटर हैंडल से चंदौली की घटना का जिक्र करते हुए लिखा गया कि ऐसा विकास आप अपने पास रखिए। शर्म नहीं आती इस चीज को विकास कहते हुए। शिव कंचन नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ मौर्य जी अमेठी, प्रयागराज और चंदौली जैसे मुद्दे पर बोल ही नहीं सकते क्योंकि सबसे बड़े जातिवादी लोग आप ही हैं। आपको बस अपना फायदा और पद दिख रहा है।’
सुरेश यादव नाम के टि्वटर हैंडल लिखा गया कि जातिवाद की राजनीति करने वाले भाजपाई सत्ताधारी अपनी नाकामियों पर पर्दा उठाने से डरते हैं लेकिन यूपी की जनता को मालूम है कि यूपी पुलिस ने क्या किया है। शादाब खान नाम के एक यूजर ने लिखा – आप तो कहते थे कि बीजेपी की सरकार में गुंडागर्दी खत्म हो जाएगी लेकिन रोज हो रही अपराधिक घटनाएं आपकी पोल खोल रही हैं।
क्या है पूरा मामला : यूपी पुलिस चंदौली के एक गांव में हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची थी। इस दौरान कन्हैया यादव की बेटी निशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार द्वारा पुलिस पर बेटी को मारने का आरोप लगाया गया है। इसी मामले पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा, ‘ जो चंदौली के स्पेक्टर और पुलिस के लोग हैं, उन्होंने जानबूझकर घटना की है। अगर बहन की जान गई है तो आरोपी पुलिसवालों पर 302 में मुकदमा दर्ज होना चाहिए।’