उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या अक्सर अपने ट्वीट को लेकार सुर्ख़ियों में रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों को केशव प्रसाद मौर्या अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। इतना ही नहीं, विपक्ष पर हमला करने के लिए भी उपमुख्यमंत्री ट्विटर का सहारा लेते हैं। अब पीएम मोदी को लेकर केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट किया तो लोगों ने उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी।

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा है कि हर-हर मोदी, घर-घर मोदी। हर-हर मोदी, दुनिया-दुनिया मोदी। धन्य है भारतवर्ष जिसकी बागडोर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत हाथों में है जो देश ही नहीं, दुनिया के लिए एक उम्मीद हैं। एक अन्य ट्वीट में लिखा कि भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व मोदी मोदी बोल रहा है!

लोगों की प्रतिक्रियाएं

प्रणव नाम के यूजर ने लिखा कि सारा विश्व मोदी-मोदी बोल तो रहा है, किंतु मोदी के बारे में क्या बोल रहा है, ये भी तो बताइए महोदय! अमृता त्रिपाठी नाम की यूजर ने लिखा कि भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व मोदी-मोदी बोल कर कराह रहा है। राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि आपकी यह बात कैसे मान ली जाए, जब भुखमरी वाली रिपोर्ट आई तो आपने मानने से इंकार कर दिया और अब कैसे आप विश्वास कर रहे हैं कि पूरी दुनिया में मोदी-मोदी हो रहा है।

राजेश कुमार पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि विश्व में शांति के लिए मोदी जी का प्रयास सराहनीय है ,दुनिया आशा भरी नजरों से उनकी तरफ निहार रहीं हैं। अंगद यादव नाम के यूजर ने लिखा कि मोदी-मोदी नहीं संपूर्ण विश्व को भारत-भारत बोलना चाहिए क्योंकि विश्व में भारत का नाम होना चाहिए। किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं होना चाहिए। मोहित कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि पूरी बात बोलिए, पूरा विश्व मोदी मोदी बोल रहा है और कराह कर कह रहा है बस करो।

हाल ही में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों कहा था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से विकास को पंख लग गए हैं। विकास की गंगा बह रही है और ऐसे कई कार्य हुए हैं जो अपने आप में ऐतिहासिक उदाहरण भी बने हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में आने वाले 20 से 25 सालों तक बीजेपी की सरकार रहेगी।