उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर वार-पलटवार करने में लग गई हैं। यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया तो सोशल मीडिया यूजर्स उनकी वायरल हो रही एक तस्वीर को शेयर करने लगे।
दरअसल यूपी डिप्टी सीएम ने लिखा, ‘ श्री अखिलेश यादव एंड कंपनी मानसिक दिवालिया हो गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या, काशी के भव्य धाम निर्माण के साथ गरीब के जीवन में हो रहे बदलाव को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।’ केशव मौर्या के इसी ट्वीट पर लोग उनकी वायरल हो रही तस्वीर को शेयर करके मजा लेने लगे।
विवेक कुमार नाम के एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि आपको तो एकदम किनारे बैठा दिया जाता है। आपकी पार्टी और प्रदेश की जनता दोनों आपका दर्द समझ रहे हैं, कृपया उसे दूर करने के उपाय में अपनी पूरी ताकत लगाइए। प्रवीण कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – अभी कल ही आपको पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने किनारे बैठाया था। इतनी जल्दी आप भूल कैसे जाते हैं। कृष्णा यादव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ मानसिक संतुलन किसका बिगड़ा है वह दिख रहा है… तभी तो आपको साइड में करके बैठाया गया था।’
केशव मौर्या फिर किनारे कर दिये गए- काशी में पीएम नरेंद्र मोदी की इस फोटो पर सोशल मीडिया ले रहा मजा
शिवानंद यादव (@writerlefti) नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि बहुत जल्दी भूल गए। लाख अपमानित किए जाएंगे लेकिन गीत उन्हीं के गाएंगे। इसी को कहते हैं मानसिक गुलामी। जो ताउम्र चलती है, खैर आप किनारे बैठने का मजा लीजिए। विनोद नाम के यूजर ने लिखा – आप अपनी पार्टी में अपनी हैसियत ढूंढिए। शिलान्यास और लोकार्पण के लिए आपको भेजा ही नहीं जाता। इसी तरह कब तक आप अपने मन को झूठी तसल्ली देते रहेंगे।
शिवांक यादव (@Shivank_Yadav) नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि जिन्हें खुद उनकी पार्टी में कोई नहीं पूछता वो दूसरों को ज्ञान देने चले हैं। अंचल नाम के एक टि्वटर यूजर लिखते हैं कि आप तो चुप ही रहिए। आपकी अपनी पार्टी तो आपको एकदम किनारे बैठा देती है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान एक तस्वीर सामने आयी थी। जिसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पीएम के साथ बैठे हुए थे। इसी तस्वीर में यूपी डिप्टी सीएम एकदम किनारे बैठे नजर आए थे। इसी तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजे लिए थे।