गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के करीब आते ही राजनैतिक दलों में द्वंद बढ़ता जा रहा है। ऐसे में राजनेता अपनी पार्टियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए पूरी ताकत झोंक दे रहे हैं। गुजरात चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के सपोर्ट में एक जनसभा संबोधित करने पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के रैली में मोदी – मोदी के नारे लगाए गए। जिस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने तंज कसा।
ओवैसी की जनसभा में लगे मोदी – मोदी के नारे
एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी को पहले कुछ युवाओं ने काला झंडा दिखाया और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के नारे लगाने लगे। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
ओवैसी ने बीजेपी पर बोला हमला
ओवैसी ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने तो ऐसा गुजरात बनाया है, जहां पत्थर फेंकने वाले बच्चों को रोड पर लाकर मार दिया जाता है। लेकिन मोरबी (Morbi) में जिसने डेढ़ सौ लोगों को मरवा दिया, उस पर कोई कार्यवाही नहीं की सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात में अभी तक 5 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
केपी मौर्या ने कसा तंज
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत करते हुए असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया। ओवैसी के रैली में लगे मोदी के नारे पर केशव मौर्य ने कहा कि मोदी के नारे तो पूरे देश में लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल और ओवैसी के नारे नहीं लग रहे हैं तो पूरा गुजरात मोदी मय गया है। यूपी डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने खुद से ही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फिकवाएं होंगे और अपनी रैली में प्रायोजित तरीके से काले झंडे दिखवाएं होंगे।
लोगों के रिएक्शन
अभिषेक शुक्ला नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि मतलब गुजरात में बीजेपी का मामला फंस गया, इसलिए ओवैसी की बात हो रही है। यूनुस नाम के एक यूजर ने लिखा – मीडिया में पॉपुलर होने के लिए ओवैसी ऐसे काम कर रहे हैं, खैर अब 27 साल के राज के बाद बीजेपी यहां से जाने वाली है। निहार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि जो जैसा करता है, उसकी सोच इसी तरह बन जाती है। अभिनव शुक्ला नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया, ‘मोदी का नारा लगे या फिर ओवैसी का, दोनों एक ही बात तो हुई।’