दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर हुई सीबीआई की रेड के बाद से ही सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। एक तरफ आम आदमी पार्टी का आरोप है कि राजनीतिक उद्देश्य से बीजेपी सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है तो वहीं भाजपा का कहना है कि सिसोदिया ने भ्रष्टाचार किया है। इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यूपी डिप्टी सीएम ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि ‘आप’ श्री अरविन्द केजरीवाल का रास्ता मधुशाला (भ्रष्टाचार) से होकर श्री मनीष सिसोदिया के मधुशाला (भ्रष्टाचार) तक जाता है।’ केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर आप प्रवक्ता सर्वेश मिश्रा ने तंज कसते हुए लिखा कि बीजेपी को दर्द दिल्ली की मधुशाला का नही है, जितनी पूरी दिल्ली में मधुशाला है उतनी तो उत्तर प्रदेश के एक जिले नोएडा में है। दर्द बीजेपी को गुजरात चुनाव में हार का है । आम आदमी पार्टी की सरकार बन गयी तो गुजरात मे हजारों करोड़ो का अवैध शराब का भाजपा नेताओं का धंधा बरबाद हो जाएगा। विपिन राठौर नाम के एक यूजर ने लिखा – जो अपनी विधानसभा की सीट ना जीत सका, वह तीन बार के मुख्यमंत्री पर सवाल कर रहा? इतने ही काबिल होते तो लहर के बावजूद चुनाव ना हारते।

विवेक गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं, ‘ केशव जी भ्रष्टाचार के बारे में बात ना करें तो अच्छा है, मैं आपके एक OSD के बारे में जानता हूं। जिन्होंने आप के मंत्री बनने के बाद करोड़ों की संपत्ति बनाई है, अगर सीबीआई और ईडी जांच करे तो सच दुनिया के सामने आ जाएगा। रजत शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मधुशाला का नशा तो उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं पर चढ़ गया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने पहले भी मनीष सिसोदिया पर बोला था हमला

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया था कि सीबीआई और ईडी की जांच पर सवाल खड़े करना विपक्षी फैशन बन गया है। जो गलत नहीं होगा वह किसी भी जांच का स्वागत करेगा। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं की बयानबाजी से लगता है कि दाल में कुछ काला है। जानकारी के लिए बता दें कि सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई ने लगभग 14 घंटों तक जांच की थी।