उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और पूछताछ पर केजरीवाल पर तंज कसा है, साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उन्हें नासमझ नेता बताया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मनीष सिसोदिया से पूछताछ पर केजरीवाल जी को परेशान क्यों हो रही हैं? सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
केजरीवाल और राहुल गांधी पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि श्री अरविंद केजरीवाल जी, श्री मनीष सिसोदिया की तो गिरफ़्तारी हुई है, परंतु उनसे होने वाली पूछताछ से आप कुछ ज़्यादा परेशान क्यों हो रहे हैं? दाल में सब कुछ काला है। इसके साथ उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए लिखा कि श्री राहुल गांधी जी एक नासमझ नेता हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा में समर्पित राष्ट्रवादी संगठन है,जिसकी स्थापना आज़ादी के पूर्व 1925 में हुई और आज़ादी के अमृतकाल 2023 में उसकी सुगंध देश महसूस कर रहा है। भगवान श्री राहुल गांधी को सुबुद्धि दें।
सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@iRahulDeshwal यूजर ने लिखा कि आपकी इन भावनाओं को सिराथू क्यों नहीं समझ पाया? आदरणीय डिप्टी सीएम सर! अनुज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि साहब ये बता दीजिये, फिर सरदार पटेल ने RSS पर बैन क्यों लगाया था? अमिताभ नाम के यूजर ने लिखा कि ये गलतफहमी है कि कोई नासमझ है। सब सोच समझकर हो रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा किइस देश मे दो लोगों का ही झगडा रहा है, RSS वाले अनपढ़ हैं और वामपंथी कुपढ़ हैं।
केजरीवाल पर किये गए ट्वीट पर @iRishiTiwari यूजर ने लिखा कि एक ज्योतिषाचार्य जी से संपर्क में भी हैं, चिंता सता रही है। एक यूजर ने पूछा कि होली का सिलेंडर कब देंगे, मौर्या जी? नारायण यादव नाम के यूजर ने लिखा हमें, होली वाला फ्री का सिलेंडर नहीं मिला, उपमुख्यमंत्री जी बता दीजिये मिलेगा या नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप विरोधी नेताओं के बारे में रोज ट्वीट करते हैं, समाज के लिए ही कोई ट्वीट कर दिया कीजिये।
बता दें कि राहुल लगातार बीजेपी और RSS को लेकर हमले कर रहे हैं। राहुल गांधी ने अब आरएसएस को एक ‘फांसीवादी’ संगठन बता दिया जिसने भारत के लगभग सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने लंदन में आरएसएस की तुलना मिस्र के विवादित संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से कर दी, जिसपर अब बवाल मचा गया है।