प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 13 जनवरी को ‘गंगा विलास क्रूज’ (Ganga Vilas Cruise) को हरी झंडी दिखाई। वहीं, इसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि इससे नाविकों का रोजगार छिन जाएगा। सपा चीफ के बयान पर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने पलटवार किया। जिस पर सपा नेता राजीव राय (SP leader Rajeev Rai) ने चुटकी ली।

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

अखिलेश के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा,”सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी को आजकल कुछ भी अच्छा नहीं लगता। उसकी कोई दवा भी नहीं है। इनका मन इतना कसैला हो चुका है कि अब तो वह क्रूज़ और नाव का फ़र्क़ भी भूल गए हैं।” केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किये गए ट्वीट पर सोशल यूज़र्स के साथ सपा के नेताओं ने भी चुटकी ली है।

सपा नेता ने यूं ली चुटकी

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- बयान बहादुर केशव प्रसाद मौर्य जी को भाजपा का सब कुछ अच्छा लगता है? दुत्कार, अपमान, बेइज्जती, स्टूल, हाथ झटकना, ग्रुप फोटो में साइडलाइन, खैर आप बस भ्रष्टाचार से कमाया माल मत्ता संभालिए। सम्मान और पद आपके भाग्य में है ही नहीं, आप बस खीखी खीखी करके ख्याली पुलाव पकाइए और सपनों की हांडी में चढ़ाइए।

केशव प्रसाद मौर्य के ट्ववीट पर सपा नेता राजीव राय ने चुटकी लेते हुए लिखा कि वैसे आपको स्टूल और कुर्सी का फ़र्क़ पता है? नहीं है ना? तो काहे परेशान रहते हैं? सपा नेता विपिन नागर ने कमेंट किया,”नया स्टूल मिला कि नहीं अंकल?” जानकारी के लिए बता दें कि एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें सीएम योगी और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कुर्सी पर बैठे हुए थे जबकि उन दोनों के बीच में केशव प्रसाद मौर्य प्लास्टिक की स्टूल पर बैठे नजर आए थे। इसी तस्वीर को लेकर लोग अभी तक केशव प्रसाद मौर्य को ट्रोल करते हैं।

अखिलेश यादव ने गंगा विलास क्रूज को लेकर दिया था ऐसा बयान

अखिलेश यादव ने गंगा विलास क्रूज को लेकर कहा था कि अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी। भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है। पूरी दुनिया से लोग काशी का आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते है, विलास-विहार के लिए नहीं। भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पायेगी।