उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गायक कन्हैया मित्तल (Kanhaiya Mittal) का राम पर लिखा गया एक गाना खूब सुर्खियों में था। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा भी इसे को प्रमोट किया गया था। इन्हीं गायक के साथ मुलाकात करके यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने एक तस्वीर साझा की। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन पर निशाना साधते हुए नजर आए।

दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कन्हैया मित्तल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, यूपी में फिर से हम भगवा लहराएंगे। गाने के गायक श्री कन्हैया मित्तल जी से लखनऊ आवास पर भेंट हुई। केशव प्रसाद मौर्य के कमेंट पर लोग यूपी के विकास की बात करने लगे।

यूजर्स ने यू साधा निशाना : सुशील कुमार यादव नाम के यूज़र ने कमेंट किया कि झूठ बोलने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए। भला भगवान को इस संसार में कौन ला सकता है। प्रशांत सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत दिलाने में दिनेश यादव निरहुआ का भी योगदान रहा है इसलिए उनको भी जरा याद करते रहा करिए।’ अजय सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – सिराथू में हुई आपकी हार के बाद से ही हमें आप पर बहुत दया आती है।

कृष्ण मौर्या नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से कमेंट आया कि उत्तर प्रदेश की जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश मत करिये। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व वाले गजब की ही बात करते हैं। इस देश में राम पहले से हैं, उन्हें किसी ने लाया नहीं है। नितिन कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आपको जनता ने नकार दिया है तो आपने ट्विटर को सहारा बना लिया है।

सूर्यकांत मौर्या नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि राम को सिर्फ दशरथ लाए थे, भाजपा वाले सिर्फ महंगाई ला सकते हैं। रुद्र प्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि जरा किसी साधु संत से पूछिएगा कि राम ने भारत में जन्म लिया था या फिर उन्हें बीजेपी लेकर आई है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद केशव प्रसाद मौर्य पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और जीत में सहयोग देने वाले व्यक्तियों से मुलाकात करने के बाद उसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर रहे हैं।