उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आते हैं। इस बीच उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी सोशल मीडिया टीम की एक तस्वीर शेयर की। जिस पर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने तंज कसा। इसके साथ ही आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आए।
यूपी डिप्टी सीएम ने शेयर की तस्वीर
केशव प्रसाद मौर्य ने तस्वीर के साथ लिखा कि लखनऊ आवास पर अपने सोशल मीडिया के छायाकार टीम के साथ। उनके द्वारा शेयर की गई इसी तस्वीर पर तंज कसते हुए आईपी सिंह ने लिखा, ‘मंत्री जी बड़ा मोटा माल खर्च करते हो और ये पैसा कहां से आता है? हम जानते हैं कि आप एक ट्वीट अपने हाथ से नहीं कर सकते। जब पढ़ने लिखने का वक्त था उस वक्त गुल्ली डंडा खेल रहे थे।’
आम लोगों की प्रतिक्रियाएं
अभिषेक यादव नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि 7 लोग मिलकर एक व्यक्ति का सोशल मीडिया काम देखते हैं। 7 कर्मचारी की तनख्वाह लगभग 2 लाख 10 हजार होगी। संसाधन भी लाखों में होंगे, ऑफिस का किराया भी होगा? इन विचारों की मेहनत है, नहीं तो आपके ज्ञान के बारे में सबको पता है। कैलाश नाथ यादव नाम के ट्विटर यूजर ने पूछा – सर इनके पीछे कितना खर्च कर रहे हो? अरविंद यादव नाम के ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि सोशल मीडिया यूनिवर्सिटी के टॉपर लोग हैं, इनका केंपस सिलेक्शन दो रुपए प्रति ट्वीट हुआ था।
संतोष सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि पर्दे के पीछे रहने वाले लोगों को सामने लाकर आपने साहस भरा काम किया है। मनोज नाम के ट्विटर यूजर पूछते हैं कि 7 लोग सोशल मीडिया के लिए और कितने लोग होंगे? इनकी सैलरी कौन देता है? चरण सिंह वर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – मतलब संगठन आपको ही संभालना है? संजय त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि यूपी की जनता की भलाई के लिए भी आपने कोई टीम बना रखी है?
पंकज झा नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि परदे के पीछे काम करने वाले लोगों को आपने उनका उचित मान-सम्मान दिया है। सिद्धांत नाम के ट्विटर यूजर ने सवाल किया, ‘क्या यह प्राइवेट कंपनी से आते हैं या फिर इनकी सरकारी नौकरी है। अगर प्राइवेट है तो इनकी सैलरी कौन देता है और यदि सरकारी है तो इनकी नियुक्ति कौन सा आयोग करता है?’ नीतीश पांडे नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि यह तस्वीर तो विदाई वाली लग रही है।