आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से 17 अक्टूबर को सीबीआई ने दिल्ली में पूछताछ की है। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया तो आम आदमी पार्टी के नेता भड़क गए। अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि गुजरात चुनाव में आप को मिल रहे समर्थन से भाजपा घबराई हुई है। मनीष सिसोदिया को ये गिरफ्तार करना चाहते हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट

मनीष सिसोदिया से हो रही पूछताछ को लेकर मचे बवाल के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और आप पर तंज कसा है। केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि भ्रष्टाचार को लेकर आप और कांग्रेस भाई-भाई। सोशल मीडिया पर लोग केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@Gyanpra65533145 यूजर ने लिखा कि उन लोगों से ज्यादा तो आज आप लोग भ्रष्ट हो गये हैं। सत्ता बदलेगी तब पता चलेगा, अभी तो बीजेपी की मनमानी चल ही रही है। @vk37595 यूजर ने लिखा कि उपमुख्यमंत्री जी, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार आपकी सरकार में हो रहा है, खुलेआम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। @tanujkumarUP यूजर ने लिखा कि कोई भी काम बिना घूस के पैसे के नहीं हो रहा है, सड़कें 6 महीने में टूट जा रही हैं, विद्युत आपूर्ति समय से नहीं हो रहा है।

@dwivedisk50 यूजर ने लिखा कि 25 से 30 प्रतिशत कांग्रेसी तो दल-बदल कर आपकी पार्टी में शामिल हो चुके हैं, तो रिश्तेदारी तो आपसे भी कहलायेगी ही ना। @ankit_1910 यूजर ने लिखा कि भ्रस्टाचार की एक लिस्ट मोदीजी के पास हुआ करती थी 2013 में, वो किधर गई? @AbhishekSChoud3 यूजर ने लिखा कि जब तक कोई नेता विपक्ष में रहता है तो भ्रष्टाचारी होता है पर जैसे वो बीजेपी में आता है उसे ईमानदारी का सर्टिफिकेट मिल जाता हैं लेकिन अब जनता बीजेपी के हथकंडे जान चुकी है।

बता दें कि दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने आप के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन भेजकर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया। ‘आप’ सीबीआई के इस समन का कनेक्शन गुजरात विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रही है और भाजपा पर फर्जी केस में फंसाने की बात कह रही है।