उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कुशीनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। इस दौरान उनके हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्यूल की कमी होने की वजह से केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकॉप्टर को बीच में रोकना पड़ा। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे।
केशव प्रसाद मौर्य कि इस खबर पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे कि महंगाई की वजह से उनको यह समस्या झेलनी पड़ी। वहीं कुछ यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि कहीं अखिलेश यादव ने आप के खिलाफ षड्यंत्र तो नहीं रचा है। एक यूजर ने कमेंट किया कि यूपी डिप्टी सीएम को भी महंगाई का सामना करना पड़ रहा।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस खबर पर हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि DCM केशव मौर्या के हेलीकॉप्टर का तेल खत्म। दिवाकर यादव नाम के यूजर लिखते हैं, ‘ तेल नहीं वास्तव में अब इनका खेल खत्म हो गया।’ सूरज नाम के टि्वटर हैंडल से केशव प्रसाद मौर्य पर चुटकी लेते हुए लिखा गया कि हेलीकॉप्टर में तेल की कमी नहीं है बल्कि बीजेपी वालों के नियत में कमी है। कभी बेचारे को बैठने के लिए कुर्सी नहीं देते, अब तेल ही नहीं दिया।
महेंद्र शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा – सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली पार्टी का क्या हाल है तो महंगाई में आम जनता कैसे अपना खर्चा चलाएगी। @diplomate0307 नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया – मौर्या को मालूम होना चाहिए कि रूस और यूक्रेन के कारण तेल महंगा है, उन्हें साइकिल की सवारी करनी चाहिए। @uptype_ नाम के यूजर लिखते हैं, ‘ कुर्सी नहीं मिली चलो, तेल भी नहीं दे रहे अब पूरा। मौर्या जी को अब साइकिल से चलना चाहिए, एक टेंशन फ्री।’
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग हो गई है। अब राजनैतिक दल छठें चरण की तैयारी में लगे हुए हैं। चुनावी दंगल में जीत दर्ज करने के लिए नेता एक दूसरे दलों पर कटाक्ष करने पीछे नहीं हैं। एक तरफ योगी आदित्यनाथ सरकार का दावा है कि इस सरकार में सभी वर्गों का ध्यान दिया गया तो वहीं विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि इस सरकार में कोई काम नहीं किया गया है।