कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हैं। उनकी यात्रा को लेकर बीजेपी (BJP) लगातार हमला कर रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया। जिस पर कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया। वहीं आम यूजर्स भी कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने यूं कसा तंज

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा को जनता का समर्थन नहीं, यात्रा केवल फोटो सेशन बन कर रह गई।’ बता दें कि इससे पहले भी यूपी डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी द्वारा नोटबंदी को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा था कि नोटबंदी के वक्त निकाले गए चार हजार रुपए आज तक नहीं खर्च कर पाए हैं राहुल गांधी जी।

कांग्रेस नेताओं ने किया पलटवार

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने यूपी डिप्टी सीएम के ट्वीट पर पलटवार कर लिखा कि अच्छा? तो आप क्यों व्याकुल हो कर ट्वीट कर रहे हैं? स्टूल मजबूती से पकड़े रहिए। कांग्रेस समर्थक आजाद ने कमेंट किया, ‘जिनसे अपना क्षेत्र ना संभाला गया, वह इस स्टूल ही संभाल सकते हैं।’ कांग्रेस नेता सौरभ राय ने कमेंट किया कि आपका दर्द समझ सकते हैं कि केशव जी, ट्वीट भी मुश्किल से करवाया है, अंतरात्मा की आवाज नहीं है आपके।

कांग्रेस नेता नितिन अग्रवाल कमेंट करते हैं कि यात्रा में दम है और माहौल है, जनता का हुजूम है तभी तो फोटो खिच रही है। आप खिंचवा के देख लो। 50 भी लोग नहीं मिलेंगे आपको खुद, अपने राज्य में। कांग्रेस नेता अनिल यादव ने तंज कसते हुए लिखा – ज्यादा व्याकुल नहीं होना है, स्टूल कस के पकड़े रहना है। कांग्रेस नेत्री सदफ जफर ने यूपी डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए लिखा कि स्टूल तो मिला नहीं, उम्मीद है कि इस ट्वीट के 2 रूपये जरूर आप के जनधन खाते में आएंगे।

लोगों ने यूं ली चुटकी

केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने ही केवल उनका समर्थन किया है। ज्यादातर लोगों ने यूपी डिप्टी सीएम को ट्रोल करते हुए कहा है कि वह अपनी सीट तक बचा नहीं पाए और दूसरों पर कटाक्ष करने निकले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जिसमें वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बगल में स्टूल पर बैठे नजर आए थे जबकि तत्कालीन डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कुर्सी पर बैठे थे। इसको लेकर विपक्ष अक्सर ही केशव प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष करता नजर आता है।