उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और अखिलेश यादव के बीच अक्सर जुबानी जंग चलती रहती है। अगर अखिलेश यादव जवाब नहीं देते तो सपा के आईटी सेल की तरफ से जवाब दिया जाता है और उपमुख्यमंत्री पर तंज कसे जाते हैं। हाल ही में केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि अखिलेश यादव का चेहरा पिछड़ा वर्ग, अगड़ा वर्ग सभी ने पहचान लिया है इसलिए समाजवादी पार्टी को वोट देना बंद कर दिया है। इस पर सपा ने चुटकी ली है।

अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज

केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव पिछड़े वर्ग का हित नहीं बल्कि वोट चाहते थे और इसी भरोसे एक बार मुख्यमंत्री भी बन चुके हैं लेकिन अब जनता उन्हें पहचान चुकी है। उन्हें विपक्ष में बैठाया लेकिन वो विपक्ष का भी दायित्व निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं, झूठ बोलने की मशीन बनते जा रहे हैं।

आईटी सेल ने किया पलटवार

उपमुख्यमंत्री के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के आईटी सेल ने पलटवार किया। जवाब में लिखा कि सुनो केशव प्रसाद मौर्या, भाजपा सरकार में आप भी शामिल हैं ,आप अपने आपको पिछड़ों का नेता बताते हैं तो आप यह बताइए कि भाजपा और सीएम कार्यालय द्वारा आपका अपमान लगातार भाजपा में क्यों किया जाता है? आपका महत्वपूर्ण विभाग और संगठन का प्रदेश अध्यक्ष का पद छीनकर आपको महत्वहीन बनाया गया।

एक अन्य ट्वीट में सपा आईटी सेल ने लिखा कि जब आप खुद अपना सम्मान बरकरार नहीं रख पाते तो आपके जैसे खोखले लोग समाज के ठेकेदार क्यों बने फिरते हैं? सिराथू की जनता आपकी रीढ़विहीन और भ्रष्टाचारी आदत जान गई थी। सिराथू की जनता ने आपको हराकर आपकी हैसियत का सही अहसास करा दिया ,बाकी बचा काम विभाग छीनकर योगी जी ने कर दिया !

लोगों की प्रतिक्रियाएं: राहुल कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा कि सत्ता मे बैठकर पिछडे वर्ग का कितना हित कर रहे हैं ये सबको दिख रहा है। भर्ती में पिछड़ों के लिए सीट आनी बन्द हो गयी और झूठ बोल कर पिछड़ों के नाम पर आप स्टूल मंत्री बन कर मिठाई खा रहे हैं। मनोज यादव ने लिखा कि अगर इतना आत्मविश्वास है तो सिराथू क्यों नहीं जाते हैं?

बता दें कि अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि भाजपा OBC से बस वोट लेना चाहती है पर उनको हक नहीं देना चाहती। हालांकि थोड़ी देर बाद अखिलेश यादव ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। इसी पर केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब देते हुए कहा कहा कि अखिलेश यादव अपनी आँखों की जांच कराएं।