यूपी चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुट गई हैं। धर्म के जरिए भी नेता अपनी कुर्सी की तलाश कर रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे सपने में श्रीकृष्ण आते हैं। वहीं यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन पर चुटकी लेते हुए बताया कि सपने में कृष्ण भगवान ने अखिलेश क्या कहा होगा।
समाचार चैनल न्यूज़ 24 पर एक इंटरव्यू के दौरान डिप्टी सीएम से एंकर अनुराधा प्रसाद ने पूछा – अखिलेश यादव का दावा है कि उनके सपने में भगवान कृष्ण ने कहा है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आने वाली है? इसके जवाब में यूपी डिप्टी सीएम ने कहा, ” मैं यह नहीं जानता कि उनके सपने में कृष्ण भगवान आए या नहीं, अगर उनके सपने में आए होंगे तो कहा होगा कि तुम्हारे लिए 2022 में कुछ नहीं बचा है। अब 2027 की तैयारी करो।”
केशव मौर्य ने आगे कहा – 2027 के बाद वह क्या करेंगे, यह सब तो वही जाने। मेरा मानना है कि अगर कृष्ण भगवान उनके सपने में आए होंगे तो जरूर यही बात कही होगी कि अखिलेश बाबू कुछ प्रयास अगर करना है तो 2027 के लिए करो क्योंकि अभी कमल के फूल के खिलने का समय है। अभी तो पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए काम के बारे में सोचने का समय है।
अखिलेश यादव के भगवान कृष्ण वाले बयान पर योगी आदित्यनाथ : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए न्यूज़ 18 यूपी उत्तराखंड पर कहा कि सपने में भगवान श्रीकृष्ण उनको डपट रहे होंगे। उनसे कहा होगा कि बेटा तुम तो गए काम से। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए योगी ने कहा कि श्री कृष्ण ने अखिलेश से कहा होगा कि 400 सीटों की ओर तो तुम देखो मत।
सीएम योगी ने कहा, ” श्री कृष्ण ने उनसे कहा होगा जो तीन सीटें बच रही है उसमें से एक चाचा के लिए, एक परिवार के किसी सदस्य के लिए, ए कोई भूला भटका होगा तो उसके लिए… 3 सीट तुम्हारे पल्ले और बाकी 400 सीट बीजेपी और उनके समर्थकों को जा रही हैं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं भगवान ने यही कहा होगा।” जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण ने मेरे सपने में आकर कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने वाली है।