समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का ऐलान किया है। हालांकि यशवंत सिन्हा के एक पुराने बयान की खूब चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव को ISI का एजेंट बताया था। इसी को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है।

यूपी तक से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘भाजपा और गठबंधन द्वारा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर शानदार निर्णय लिया गया है। ये अपने आप में एक ऐतिहासिक निर्णय है। सभी से अपील है कि उनका समर्थन करें, सभी भरोसा करें कि देश सही दिशा में चल रहा है।’

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव ने तंज कसा तो केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘अखिलेश जी कहना चाहता हूं कि घर से निकलें, एक्सप्रेसवे पर जाएं जो अभी टोल फ्री है और वैसे भी वो विधायक है तो टोल लगेगा नहीं। जितने का उद्घाटन किया गया है उतनी दूरी तक वो आराम से सफर कर सकते हैं। किसी के भेजे गये वीडियो को शेयर करेंगे तो खुद मजाक का पात्र बनेंगे।’

यशवंत सिन्हा का समर्थन करने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘अखिलेश यादव को निर्णय लेना चाहिए और सफाई देनी चाहिए। अगर वो यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रहे हैं तो इसका मतलब कि वह मुलायम सिंह यादव को लेकर दिए गए बयान का भी समर्थन कर रहे हैं। वो ऐसा बयान था जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। जहां तक शिवपाल यादव के पत्र लिखने की बात है तो ये उनका आपसी मामला है। मैं भी मानता हूं कि इस प्रकार का कोई दोष हमारे संज्ञान में नहीं है कि मुलायम सिंह यादव ISI के एजेंट के तौर पर काम किये हैं।’

बता दें कि यशवंत सिन्हा ने मुलायम सिंह यादव को लेकर उस वक्त बयान दिया था जब मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री थे। अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने पत्र लिखकर कहा कि “सपा के वर्तमान नेतृत्व ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है, जिसने हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी को ‘आईएसआई’ का एजेंट बताया था। पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के विरुद्ध मेरी घोर असहमति है। नेताजी के अपमान की शर्त पर कोई फैसला मंजूर नहीं।”