Kerala Bride Attends Exam On Wedding Day: शादी के मौसम में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अक्सर लोग ऐसे आयोजन की पसंदीदा तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर भी साझा करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन शादी के कपड़े में ही परीक्षा देने पहुंच गई। दुल्हन ने शादी के कपड़ों के ऊपर से ही लैब कोट पहनी हुई दिखाई दे रही है। वायरल हो रहा यह वीडियो केरल का बताया जा रहा है।
दुल्हन का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, दुल्हन का नाम लक्ष्मी बताया गया है, जो अपनी शादी के दिन परीक्षा देने पहुंची थी। महिला ‘बेथानी नवजीवन कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी’ की छात्रा है। परीक्षा के दिन जब शादी तय हुई तो महिला ने दोनों को ऐसे मैनेज किया कि सोशल मीडिया पर अब लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि उन लोगों के लिए यह महिला एक मिसाल है जो शादी को पढ़ाई के लिए अड़चन मानते हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि ये सिर्फ पब्लिसिटी आयर ड्रामा है बस, हर एंगल से वीडियो शूट करवाया है। @ciyonabastin यूजर ने लिखा कि क्या गलत है अगर आप अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद शादी करते हैं, काम करना शुरू करते हैं और जरूरी चीजों को पूरा करने की क्षमता खुद रखते हैं। शादी एक ऐसी चीज है जो एक अच्छे से सेटल इंसान को करनी चाहिए। परीक्षा के साथ ही शादी करना सिर्फ अपने करियर को बर्बाद करने और पारिवारिक जिम्मेदारियों को और बढ़ाने की एक तस्वीर है! अभी वह आर्थिक रूप से माता-पिता पर निर्भर हैं, जल्द ही वह अपने पति पर निर्भर हो जाएंगी।
@swosh12 यूजर ने लिखा कि उसकी पढ़ाई के प्रति लगन देखकर मन आनंदित हो गया। एक यूजर ने लिखा कि शादी के डेट को एग्जाम डेट के अनुसार आगे पीछे करना चाहिए था। @chris_veigas यूजर ने लिखा कि ये सिर्फ फेमस होने का एक तरीका है, सोशल मीडिया पर लाइक्स बटोरना के लिए एक पब्लिसिटी स्टंट है। इसके साथ ही कई लोगों ने लक्ष्मी को शादी और एग्जाम में अच्छे नंबर से पास होने की बधाई दी है। इस वीडियो को 4 फ़रवरी को शेयर किया था, जिसके बाद यह वायरल हुआ!
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लक्ष्मी अपने सहपाठियों से हंसते हुए कॉलेज पहुँचती हैं, पीले रंग की शादी की साड़ी पहने, शादी के आभूषण और मेकअप से पूरा चेहरा सजा हुआ है। एक दोस्त उसकी शादी के कपडे को संभालने में मदद करती है, और दूसरी उसके गले में स्टेथोस्कोप लगाती है। परीक्षा के बाद दुल्हन बाहर आकर अपनी मां को गले लगाती नजर आ रही है। इंस्टाग्राम हैंडल grus_girls से साझा की गई एक ने वीडियो में दुल्हन एग्जाम सेंटर पहुँचने से पहले, गाड़ी में ही परीक्षा की तैयारी करते हुए दिखाई दे रही है।