फिट रहना सभी को पसंद है। हालांकि, युवाओं ने फिटनेस को स्लिम बॉडी से जोड़ लिया है। खासकर लड़कियां। वो अपना फिगर मेनटेन करने के लिए अक्सर अलग-अलग नुस्खे और डाइट अपनाते दिखती हैं। सोशल मीडिया पर कोई नया डायट या नुस्खा दिखा कि उन्होंने बिना जांचे परखे उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया।

गलत डाइट प्लान के कारण गई जान

ऐसा करने के पीछे चाहत केवल एक ही वे स्लिम-ट्रिम रहें, ताकि वो ‘खूबसूरत’ दिखें। हालांकि, कई बार ऐसा करने का परिणाम गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। वहीं कभी-कभी तो मौत भी।

यह भी पढ़ें – ऐसा वक्त किसी का ना आए! पल भर में ‘इस’ शख्स के साथ जो हुआ उसे देख आप भी डर के सहम जाएंगे, Video Viral

केरल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां के कन्नूर के कुथुपरम्बा में रहने वाली 18 वर्षीय किशोरी की कथित तौर पर डाइट में बदलाव के कारण स्वास्थ्य संबंधी कॉमप्लिकेशन के कारण मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – बहू खुलेआम सास के बारे में बोलने लगी ऐसी बातें हैरान रह गए सभी, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे दंग

मृतका, एम. श्रीनंदा, मट्टनूर के पजहस्सी राजा एनएसएस कॉलेज में ग्रैजुएशन प्रथम वर्ष की छात्रा थी, जिसका कुछ समय से इलाज चल रहा था। रिपोर्टों के अनुसार, उसने YouTube वीडियो के आधार पर एक डाइट प्लान का पालन किया। कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में ट्रांस्फर होने से पहले उसका थालास्सेरी सहकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया गया था।

वजन कम करने की कोशिश कर रही थी छात्रा

रिपोर्टों से पता चलता है कि वो वजन कम करने की कोशिश में अपने भोजन का सेवन कम कर रही थी, जिसके कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो गईं। मृतका के पिता अलक्कदन श्रीधरन, मां एम श्रीजा और भाई यदुनंद हैं।

परिजनों के अनुसार, श्रीनंदा वेट लॉस के चक्कर में लगातार खाना छोड़ रही थी। वो वजन कम करने के लिए कठिन एक्सरसाइज कर रही थी। लेकिन उस हिसाब से आहार नहीं ले रही थी। वो लगातार लिक्विड डाइट ले रही थी। भूख के कारण वो काफी कमजोर हो गई थी।