Kashmiri Woman Viral Dance Video: आजकल सोशल मीडिया का दौर है। कई सारे लोग रील देखने और बनाने के दीवाने हैं। उनकी ख्वाहिश है कि कुछ भी करके बस एक बार वायरल हो जाएं। इसी चक्कर में वो ऐसी-ऐसी हरकते करते हैं, जिन्हें देखकर आश्चर्य भी होता है और हंसी भी आती है।
पेड़ की पतली-पतली टहनियों पर किया डांस
इनदिनों इंटरनेट पर एक कश्मीरी महिला के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला गगनचुंबी पेड़ पर चढ़ कर डांस करते दिख रही है। सलवार कमीज पहने महिला पेड़ की पतली-पतली टहनियों पर बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग ‘झल्लाह-वल्लाह’ पर डांस करते दिख रही है।
यह भी पढ़ें – शर्माते-शर्माते दूल्हे ने किया ऐसा डांस, खिलखिलाकर हंस पड़ी दुल्हनिया और फिर…, Viral Video देख आ जाएगा मजा
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर ushanagvanshi ने शेयर किया है देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को सात लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट किया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “दीदी से तो मौत भी डरा हुआ है।” दूसरे यूजर ने कहा, “कंटेंट ऐसा बनाओ कि कोई कॉपी ना कर सके।” तीसरे यूजर ने कहा, “ये बात बताने के लिए ज़मीन और आसमान के बीच का चुनाव हुआ है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मजा नहीं आया वो जो सबसे ऊपर वाली टहनी है उसपर खाड़ी होकर दिखाओ।”
यह भी पढ़ें – हंसें या रोएं… दीदी ने हल्दी पर किया ऐसा डांस, Viral Video देख कंफ्यूज हो गए यूजर्स, कहा – बड़े दुख के साथ हंसना पड़ रहा है
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। बीते दिनों एक दूल्हा-दुल्हन के डांस का वीडियो खूब तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में नव दंपति बॉलीवुड के चार्टबस्टर सॉन्ग ‘तुमसा कोई प्यारा’ पर डांस करते दिख रहे थे। वीडियो जो संभवतः रिसेप्शन सेरेमनी का था उसमें दिखाया गया है कि दूल्हा दुल्हन स्टेज पर प्यारा डांस कर रहे हैं।