Lawrence Bishnoi Encounter: लॉरेंस बिस्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 (एक करोड़ ग्यारा लाख ग्यारा हज़ार ग्यारा सौ ग्यारा) इनाम देने की घोषणा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने फेसबुक पोस्ट कर ली है। इसके बाद से ही लॉरेंस की चर्चा जोरों पर है। पुलिस बाबा सिद्दीकी हत्या के आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि गैंगस्टर लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले पुलिसवाले को एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हज़ार ग्यारह सौ ग्यारह रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे।
यह घोषणा करणी सेना संगठन के अध्यक्ष राज शेखावत ने की है। वायरल वीडियो में राज शेखावत कहते नजर आ रहे हैं कि लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी को 1,11,11,111 रुपये का इनाम देंगे। उन्होंने आगे कहा कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे यह इनाम दिया जाएगा। शेखावत ने यह भी कहा ‘उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा एवं संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा।’ उन्होंने कहा कि बिश्नोई को देश के लिए खतरा है।
करणी सेना प्रमुख वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि लॉरेंस बिश्नोई ने हमारे अनमोल रत्न और विरासत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हत्यारा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी के एक मामले में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। अप्रैल में मुंबई में अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के मामले में भी उनका नाम सामने आया था, लेकिन मुंबई पुलिस उसकी हिरासत नहीं ले सकी थी।