बिजली कटौती और समय पर बिजली ना आने पर परेशान लोगों को आपने आंदोलन करते देखा होगा। बिजली घर के पास पहुंचकर नारेबाजी करते भी लोग नजर आ चुके हैं। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसान बिजली समय पर ना आने पर मगरमच्छ लेकर बिजली घर पहुंचे हों? ऐसा हुआ है, किसान मगरमच्छ लेकर बिजली घर पहुंच गए और अपनी समस्या बताई।

कर्नाटक के विजयपुरा के किसान अटपटे समय पर बिजली आने से परेशान थे। रात के समय बिजली आने से वह खेत में अपना काम ठीक से नहीं कर पाते थे, सिंचाई करते समय कई जानवरों का खतरा भी रहता है। कई बार उन्होंने बिजली देने के समय में बदलाव की मांग की लेकिन सुनवाई नहीं। इसके बाद वह अपनी ‘परेशानी’ लेकर बिजली घर पहुंच गए।

मगरमच्छ लेकर बिजली विभाग के कार्यालय पहुंच गए किसान

रात में सिंचाई करते समय एक किसान का मगरमच्छ से सामना हो गया। इसके बाद कई लोगों ने मिलकर मगरमच्छ को पकड़ लिया और सुबह उसे लेकर HESCOM (हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड) ऑफिस पहुंच गए। सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किसान एक ट्राली पर मगरमच्छ लेकर पहुंचे हैं और उसे उतारकर वहां रख दिया।

रात में बिजली आने से परेशान थे किसान

मगरमच्छ देखकर बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आए और तुरंत किसानों की मांग को सुनने की बात कही। काफी देर तक मनाने के बाद किसान वहां से मगरमच्छ ले जाने पर तैयार हुए। किसानों का कहना था कि रात के समय बिजली आती है, इसे ऐसे समय में सिंचाई करने में कई जानवरों का खतरा रहता है, उनमें मगरमच्छ प्रमुख हैं।

बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा जब मगरमच्छ को बिजली विभाग के ऑफिस लाया गया तो वन विभाग को भी सूचना दी गई। इसके बाद वन विभाग की टीम मगरमच्छ को लेकर वहां से गई और अधिकारियों ने किसानों की मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।