कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बन चुकी है, अब चुनाव में किये गए वादों को पूरा करने की बारी है। कुछ दिन पहले ही एक महिला ने बस में टिकट लेने से इंकार कर दिया था, उसका कहना था कि कांग्रेस के नेताओं ने वादा किया था कि सरकार आने के बाद महिलाओं को बस में यात्रा फ्री मिलेगी। अब सरकार आ चुकी है तो हम टिकट क्यों लें? अब लाइट बिल लेने पहुंचे एक कर्मचारी को एक शख्स ने यह कहते हुए थप्पड़ मार दिया कि सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है!

बिजली कर्मचारी को जड़ा थप्पड़!

कर्नाटक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक बिजली कर्मचारी एक शख्स से बिजली बकाया राशि वसूलने पहुंचा था। दोनों में कहासुनी हुई और बिजली कर्मचारी को शख्स ने थप्पड़ मार दिया। कहा जा रहा है कि शख्स ने यह कहते हुए बिजली बिल देने से मना कर दिया कि कांग्रेस की तरफ से बिजली मुफ्त में देने की घोषणा हुई थी।

कांग्रेस ने किया फ्री बिजली देने का वादा

खबरों की मानें तो, इस तरह की कई घटनाएँ प्रदेश भर से सामने आ चुकी हैं। जहां लोगों ने कांग्रेस की गारंटी का जिक्र कर बिजली का बिल भरने से मना कर दिया है। लोगों का कहना है कि 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया गया था, अब कुछ भी हो जाए हम बिल का भुगतान नहीं करेंगे।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@sonnalssinha यूजर ने लिखा कि मुफ्तखोरी इस देश की प्रगति को मार रही है। मुफ्तखोरी बंद करो, इसको लेकर नियम बनाओ। कोई भी राजनीतिक दल मुफ्त की पेशकश नहीं कर सकता। @SatyaPrPati यूजर ने लिखा कि लोगों ने मोदी द्वारा किये वादे ’15 लाख’ नहीं डालने पर बैंक प्रबंधकों पर हमला तो नहीं किया गया। विनय कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि जो स्थानीय भाषा समझते हैं, वो वीडियो देखने के बाद समझ जायेंगे कि यह फ्री को लेकर विवाद नहीं है, बल्कि मुद्दा कुछ और ही है।

@ThisNMore यूजर ने लिखा कि ये सही है, एक महिला बस कंडक्टर से लड़ रही थी कि वह टिकट नहीं खरीदेगी क्योंकि कांग्रेस ने उन्हें मुफ्त यात्रा का वादा किया था और अब यह। सत्ता की लालसा में पूरे देश को डुबो देंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह ठीक नहीं है, सरकारी कर्मचारी गर्मी की मार झेल रहे हैं। लोगों को यह भी समझना चाहिए कि वे सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। उनसे पूछो जिन्होंने वादा किया था, इन गरीब कर्मचारियों से नहीं।