कर्नाटक में मचे हिजाब पर विवाद (Karnataka hijab Row) के बीच नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। लगभग सभी पार्टियों के नेता हिजाब के समर्थन या विरोध में अपनी राय रख रहे हैं। हालांकि अभी मामला हाईकोर्ट में है और हाईकोर्ट ने फैसला आने तक स्कूल में धार्मिक पोशाक पहनने पर रोक लगा दी है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए इस मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया कि पहले हाई कोर्ट का फैसला आने देना चाहिए।

इसी बीच कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) के एक नेता ने हिजाब विवाद पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर कहा, जब महिलाएं हिजाब नहीं पहनतीं तो उनका रेप हो जाता है। इस्लाम में हिजाब का मतलब परदा होता है। जमीर अहमद ने कहा भारत में रेप की दर सबसे ज्यादा है। परदे में ना रहना, इसके पीछे की बड़ी वजह है। हिजाब लड़कियों की खूबसूरती छिपाने के लिए है।

कांग्रेस नेता जमीर अहमद (Congress Leader Zameer Ahmed) के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सौम्यरंजन नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस पूरी तरह से भ्रमित है। पहले कांग्रेस विधायक आर रमेश कुमार ने “विधानसभा में ‘रेप के दौरान आनंद’ वाली टिप्पणी की”। अब कोई कह रहा है कि हिजाब न होने से रेप होते हैं। लेकिन प्रियंका गांधी का कहना है कि वे बिकिनी या जींस पहन सकती हैं।

अजित दत्ता नाम के यूजर ने लिखा कि “भारत में बलात्कार की दर सबसे अधिक है क्योंकि महिलाएं पर्दे के पीछे नहीं हैं…’। ये कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और चार बार के विधायक जमीर अहमद है। बधाई हो प्रियंका गांधी जी, लगे रहो! जीसी अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि यथा लीडर तथा सदस्य।

लेखक विकास सारस्वत ने लिखा कि “हिजाब नहीं पहनने पर महिलाओं का रेप होता है”। फटी हुई जींस वाली टिप्पणी पर जो भड़क गए, वही बुर्के के इस स्त्री द्वेषी, सेक्सिस्ट बचाव का पूरे दिल से समर्थन कर रहे हैं। लेकिन एक बलात्कारी को बुर्का से नहीं रोका जा सकता। वह मदरसा में भी बुर्का पहने बच्ची से भी रेप कर सकता है।

पवन कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि भारत देश में काफी महिलायें हिजाब नहीं पहनती है, जिसमें मुस्लिम समुदाय की महिलाएं भी शामिल है। इसका मतलब यह नहीं है कि रेप हो जायगा। हिजाब वाले देश जैसे सीरिया, इराक, अफगान मे महिलाओं की स्थिति और बदतर है। ड्रेसिंग से रेप का कोई लेना-देना नहीं है।

‘मॉडर्न’ नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि मॉडर्न लाईफ का पहनावा होने से भारत में महिलाओं के रेप की घटनाएं बढ़ी हैं। हर दिन आंकड़ा बढ रहा है। महिलाएं आज अपने आपको हर जगह असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रतिदिन औसतन छेड़छाड़ एंव दूसरी तरह के 77 मामले दर्ज किये जा रहे हैं।

मनजीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छी और प्रगतिशील बात, अब ये बात कल हाई कोर्ट में हिजाब के पक्ष में रखें और जजों की प्रतिक्रिया देखें। बता दें कि कांग्रेस नेता जमीर अहमद केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के उस बयान पर जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लाम में हिजाब जरूरी नहीं है।