चेन स्नेचिंग की घटना इनदिनों काफी बढ़ गई है। घात लगाकर बैठे शातिर मौका मिलते ही चेन लेकर फरार हो जाते हैं। स्थिति ये है कि लोगों ने गले में सोने की चेन पहनना ही छोड़ दिया है। सोना पहन कर बाहर निकलने में लोग डरते हैं। पुलिस भी लोगों से सार्वजनिक जगहों पर सोना पहनने से बचने के लिए कहती है।
हालांकि, हाल ही में जो चैन स्नेचिंग का वीडियो सामने आया है, उसने लोगों की चिंता में डाल दिया है। वीडियो में दिख रहा है कि चारदीवारी के अदंर बैठी महिला का चैन शातिर छीन कर भाग जाता है। मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है।
इंडिया टुडे के अनुसार महिला शहर के शंकर नगर इलाके में स्थित गणेश मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। इस दौरान उसने सोने की चेन पहनी हुई थी। दर्शन के बाद वो मंदिर के अंदर खिड़की के पास बैठ जाती है। इसी दौरान बाहर से चेन स्नेचर आता है और महिला की सोने की चेन छीन कर भाग जाता है।
घटना का एक वीडियो, जो मंदिर में ही मौजूद एक श्रद्धालु के फोन पर कैद हुआ है, में दिख रहा है कि नीली साड़ी पहने एक बुजुर्ग महिला खिड़की के पास एक कुर्सी पर बैठी हुई है।
वह वहां मौजूद बाकी लोगों के साथ पूजा-पाठ कर रही थी। साथ ही अपने फोन में भी कुछ देख रही थी। तभी एक शख्स ने खिड़की के बाहर से हाथ अंदर डाला और महिला की चेन छीनकर फरार हो गया. घटना 10 अक्टूबर की है.
वीडियो में दिख रहा है कि चेन छिन जाने के बाद महिला हैरान-परेशान हो जाती है। वहीं, वहां बैठी अन्य महिलाएं भी सन्न रह जाती हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेन-स्नैचर चेन का आधा हिस्सा, लगभग 30 ग्राम सोना लेकर मौके से भाग गया। 30 ग्राम सोनी की कीमत फिलहाल बाजार में 2 लाख रुपये से अधिक है।
सूत्रों ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।