कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी राज्य में सरकार बनाने में नाकाम रही। बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनने के महज 55 घंटे बाद ही इस्तीफा देना पड़ गया, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर बीजेपी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कांग्रेस के नेता शकील अहमद ने भी कर्नाटक में बीजेपी की हालत पर फोटो पोस्ट करते हुए जोरदार तंज कसा। उन्होंने बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल तीन वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की तस्वीर पोस्ट करते हुए पार्टी पर तंज कसा। इस तस्वीर में तीनों नेता जमकर ठहाके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और फोटो पर ‘मजा आ गया’ लिखा है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘सोशल मीडिया पर चल रहा इंटरेस्टिंग पोस्ट।’ इस तस्वीर को देखने के बाद हर कोई यही सोचेगा कि ये तीनों नेता कर्नाटक में अपनी पार्टी की स्थिति पर हंस रहे होंगे।
An interesting Social Media post . pic.twitter.com/LKUkqZq8Ts
— Shakeel Ahmad (@Ahmad_Shakeel) May 20, 2018
शकील अहमद के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने जमकर मजे लिए। एक यूजर ने कांग्रेस पर ही निशाना साधते हुए कहा, ‘आपको किस बात मैं मजा आ रहा है, आपकी पार्टी हर जगह हार रही है, कर्नाटक में भी 78 सीट आईं। इस तरह आप मजा करते रहे तो जनता आपको 2019 में 44 सीट से 4 पर ले आयेगी।’ एक ने लिखा, ‘BJP से इतना डर कि कांग्रेस 78 सीट जीतने के बाद भी 38 सीट जीतने वाले JDS पार्टी के नेता को CM बनाने को तैयार है, इसे कहते हैं खौफ।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘शकील अहमद सर, अभी बहुत कुछ करना है इनको देश में हराने के लिए… इतने से खुश नहीं होना चाहिए।’ इसके अलावा लोगों ने बहुत ही अनोखे पोस्ट करते हुए अपनी बात कही।
An interesting Social Media post . #KarnatakaLesson pic.twitter.com/Mzb5yuvnvV
— Nadar Balak (@NadarBalak) May 20, 2018
Interesting Social Media post. pic.twitter.com/VN2N6IDAtt
— ग्रामीण (@Graaamin) May 20, 2018
Sir आपको किस बात मैं मज़ा आ रहा
आप की पार्टी हर जगह हार रही है
कर्नाटक में भी 78 सीट आयी । इस तरह आप मज़ा करते रहे तो जनता आप को 2019 में 44 सीट से 4 पर ले आये गी— Subodh Sharma (@SubodhSomu) May 20, 2018
BJP से ईतना डर, कि कांग्रेश 78 सीट जीतने के बाद भी, 38 सीट जीतने वाले JDS पार्टी के नेता को CM बनाने को तैयार इसे कहते है खौफ
— rohit kumar roy (@rohitoctanebio) May 20, 2018
@Ahmad_Shakeel ……..Sir, Abhi bahot kuch karna hai inko desh main harane ke liye….Itne se khush nahi hona chahiye
— Manish raj puri (@MRajPuri) May 20, 2018
Why depict out of context? There are many seniors in the Congress too who are unhappy with Rahul sidelining them. Maybe, u r next in line!
— Anil Gupta (@anilgupta5113) May 20, 2018
बता दें कि कर्नाटक में चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जिसके बाद राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया और 17 मई को आनन-फानन में बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई और बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का लंबा वक्त दे दिया। इसके खिलाफ कांग्रेस सर्वोच्च न्यायालय पहुंची, शीर्ष अदालत ने 26 घंटे के अंदर शनिवार की शाम चार बजे बहुमत साबित करने का आदेश दिया, बहुमत जुटाने में असमर्थ येदियुरप्पा ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही शनिवार को इस्तीफा दे दिया। अब जेडीएस और कांग्रेस मिलकर राज्य में सरकार बनाने जा रहे हैं। जेडीएस के कुमारस्वामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

