गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जमकर वार पलटवार चल रहा है। सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ टिप्पणियां की जा रही है और फोटो/वीडियो शेयर कर विरोधियों पर निशाना साधा जा रहा है। इसी बीच मनीष सिसोदिया के रोड शो का एक वीडियो शेयर कर भाजपा के नेताओं ने खिंचाई की है। सिसोदिया से सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ के बाद गुजरात में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
मनीष सिसोदिया के रोड पर भाजपा नेता का तंज
मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर लिखा गया कि वेरावल में परिवर्तन की आंधी आ रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा कि कुल 50 लोगों का रोड शो है, बाक़ी सड़क पर इनको अनदेखा करके जाती गाड़ियां और इसे आंधी बता रहे हैं। इसे रोड शो नहीं , फ़्लॉप शो कहते है। तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि 39 लोग हैं, पॉज करके देखो।
यूजर्स के कमेंट
एक अन्य ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा कि इसी फ़्लॉप शो से बचने के लिए केजरीवाल चाह रहे थे कि सिसोदिया गिरफ़्तार हो जाएं। केजरीवाल और सिसोदिया गुजरात चुनाव के बीच में कोई ना कोई बहाना बनाकर भाग जायेंगे। रविन्द्र गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी अपने जिस मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा चुनाव प्रचार के लिए हाय तौबा मचा रहे हो, उसके रोड शो में उमड़ी भीड़ को देखकर तो लगता है कि एक भी सीट पर जमानत बचना मुश्किल है।
एक यूजर ने लिखा कि हमारे गाँव में जब JCB आती है ना इससे ज्यादा तो लोग JCB की खुदाई कार्य देखने के लोग आते हैं। @khanfaizi955 यूजर ने लिखा कि मिश्रा जी सिसोदिया जी का कोई भी शो आजतक फ्लॉप नहीं हुआ है, जागिये गुजरात खिसक चुका है BJP के हाथों से। @khaitan48 यूजर ने लिखा कि फ्लॉप रोड़ शो में गिनती के 35-40 लोग दिख रहें हैं। उनमें भी आधे से ज्यादा लोगों ने 500-1000 के लालच में सिर पर टोपी गले में स्कार्फ पहना हैं! इससे ज्यादा भीड़ तो बंदर का करतब दिखाने वाला मदारी जुटा लेता हैं।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जा चुकी है। सीबीआई के सामने जब मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए पेश हुए थे तो आप ने आरोप लगाया था कि मनीष गुजरात में प्रचार के लिए ना जा सकें, भाजपा को डर है कि उनकी सत्ता गुजरात से जा रही है। इसी डर से बीजेपी सिसोदिया को गिरफ्तार करवाना चाहती है।
