Kanpur Father Son Died Together: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपने पिता के शव को अंतिम संस्कार के लिए बाइक पर घर ले जा रहा था। लेकिन, पिता की मौत के सदमे के कारण रास्ते में ही उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी भी मौत हो गई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बाद में पिता और बेटे दोनों को एक साथ दफनाया गया।
डॉक्टरों की बात मानने से कर दिया मना
रिपोर्ट के अनुसार कानपुर के रहने लईक अहमद की तबीयत बिगड़ने के बाद 20 मार्च को एक निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई। उनके बेटे अतीक, जो अपने पिता के प्रति बहुत समर्पित थे और उनसे बहुत प्यार करते थे ने डॉक्टरों की मृत्यु की घोषणा को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और शव को कार्डियोलॉजी में विशेषज्ञता वाले अस्पताल में ले गए, ताकि कोई अलग परिणाम मिले।
यह भी पढ़ें – पहली क्लास की बच्ची स्कूल बैग में लेकर चली गई ऐसी चीज, देखकर दंग रह गई टीचर, इधर-उधर भागने लगे बच्चे, Viral Video
हालांकि, डॉक्टरों ने लईक अहमद की मृत्यु की पुष्टि की। जैसे ही परिवार लईक अहमद के शव को एम्बुलेंस में ले गया, अतीक अपनी बाइक पर पीछे-पीछे चला गया। शोक संतप्त अतीक को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वो मौके पर ही गिर पड़ा।
यह भी पढ़ें – अब हाथों से गूंथने का टेंशन खत्म, इस हैक से बिना मेहनत दो मिनट में तैयार हो जाएगा मुलायम आटा, फूली-फूली बनेंगी रोटियां
स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी और अतीक को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। इस घटना ने परिजनों और स्थानीय लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ा दी। आखिरकार पिता और पुत्र दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। पिता-पुत्र की एक साथ मौत से परिवार और स्थानीय लोग बेहद दुखी हैं।
शवों को एक साथ दफनाया गया
परिवार के एक सदस्य ने बताया लाइक अहमद के दो बेटों में से छोटा बेटा अतीक हमेशा से अपने पिता के बेहद करीब था। वो शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी थी। पिता और पुत्र दोनों के शवों को स्थानीय कब्रिस्तान में दफनाया गया।
