उत्तर प्रदेश के कानपुर की पुलिस अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती है। अब एक दरोगा रात को तीन बजे पीड़िता को अपने घर बुलाने के लिए विवादों में हैं। दरोगा और पीड़िता के बीच हुई व्हाट्सएप्प चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह घर बुला रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई है नहीं है, आ जाओ! खा थोड़ी लूंगा।
दरोगा की चैट हो रही वायरल
बताया जा रहा है कि रतनलाल नगर में एक शख्स के साथ मुहल्ले के कुछ लोगों ने मारपीट की। आरोप है कि मारपीट करने वाले लोगों ने शख्स को रास्ते से ही उठा लिया। इसकी शिकायत लेकर शख्स की भांजी ने रतनलाल नगर के चौकी इंचार्ज शुभम सिंह से की। इसके बाद शख्स की भांजी ने व्हाट्सएप्प पर मामा की तस्वीर भेजकर खोजने में मदद मांगी।
पीड़िता को घर अकेले बुलाया, वो भी रात तीन बजे
अब दरोगा रात को तीन बजे व्हाट्सएप्प कर मैसेज कर लड़की से कहा, “मैं घर पर अकेला हूं, आ जाओ!” इस पर लड़की ने जवाब देते हुए कहा है, “घर में सभी लोग सो गए हैं, मैं अभी कैसे आ सकती हूं। ये ठीक नहीं है।” इस पर दरोगा ने कहा कि “मैं तुम्हें खा थोड़ी जाऊंगा।” पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि दरोगा की नीयत ठीक नहीं थी।
सोशल मीडिया पर व्हास्ट्सएप्प चैट वायरल हुआ तो कानपुर पुलिस में हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि पहले तो मामले को दबाने की कोशिश की गई। हालांकि जब मामला पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिया और आरोपी दरोगा को सस्पेंड भी कर दिया गया है। पीड़ित लड़की ने यह भी आरोप लगाया है कि दरोगा ने फोन कर परिवार को धमकी भी दी है।
सोशल मीडिया पर आरोपी दरोगा और पीड़ित लड़की के बीच हुई व्हाट्सएप्प चैट वायरल है। कानपुर पुलिस की वजह से एक बार फिर यूपी पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। कानपुर पुलिस द्वारा कई बार महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया जा चुका है, कार्रवाई भी होती है लेकिन इस तरह की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।