उत्तर प्रदेश पुलिस का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक अपराधी को पुलिस वाले एक प्राइवेट गाड़ी से जेल लेकर पहुंचे। हालांकि जिस गाड़ी से पुलिस आरोपी को लेकर जेल पहुंची उस पर विधायक लिखा हुआ था। वहीं जब वहां मौजूद लोगों ने बनाने की कोशिश की तो आरोपी मुंह छुपाकर वहां से भागने लगा। वीडियो कानपुर जेल का बताया जा रहा है।
विधायक लिखी गाड़ी से जेल पहुंचे आरोपी का वीडियो वायरल हुआ तो विवाद खड़ा हो गया और कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई। 8 नवंबर को करीब 9 बजे विधायक लिखी एक गाड़ी कानपुर जेल के बाहर पहुंचती है। गाड़ी में एक आरोपी को लेकर पुलिस उतरती है। इसी दौरान वहां मौजूद लोग जब वीडियो बनाने लगे तो एक शख्स आरोपी का मुंह छिपाने की कोशिश करने लगा।
वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई। सफाई देते हुए पुलिस ने कहा कि राजेश तिवारी और गणेश नाम के शख्स के बीच लड़ाई हुई थी जिसमें राजेश तिवारी को गिरफ्तार करके एसीपी की न्यायालय में पेश किया गया था। आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया था। जेल ले जाने के दौरान हमारी गाड़ी खराब हो गई थी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पीछे से राजेश तिवारी का भतीजा गाड़ी लेकर आ रहा था, हम उसी गाड़ी से आरोपी को लेकर जेल तक आ गए। गाड़ी पर विधायक लिखे होने पर पुलिस ने कहा कि वह किसी विधायक के साथ रहता होगा इसलिए विधायक लिख लिया होगा। वहीं जेल अधीक्षक डॉ बीपी पांडे ने मामले से किनारा कर लिया है।
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सपा नेता राजीव राय ने लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री जी क्या आपकी सरकार, माननीय विधायक और पुलिस का ये अपराध दिखाने वाले पत्रकार पर कार्रवाई करेगी? आखिर राम राज्य में एक पत्रकार को इतनी हिम्मत कैसे कि अपराधियों को संरक्षण देने वालों को बेनक़ाब करने की कोशिश करें? वहीं एक X यूजर ने लिखा कि UP में वो होता जो कहीं नहीं होता, डबल इंजन के यही फायदे है , जो मर्जी करो, कोई रोकने वाला नहीं है।