Kanpur Dehat Case: कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जलकर हुई मौत के बाद प्रशासन लोगों के निशाने पर आ गया। घटना के बाद कानपुर देहात की डीएम का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद डीएम नेहा जैन की खूब आलोचना हुई। अब डीएम नेहा जैन ने घटना और वायरल वीडियो पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद वायरल हुए वीडियो से उनकी छवि एक संवेदनहीन अफसर की बनाई गई, जो सही नहीं है।

क्या बोलीं डीएम नेहा जैन?

डीएम नेहा जैन ने कहा है कि यहां की स्तिथी देखते हुए मुझे बाहर रहने के लिए कहा गया था, हालांकि पूरे घटनाक्रम पर मेरी नजर थी। अब मैने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की है, जो भी दुर्घटना हुई है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। वायरल वीडियो पर डीएम नेहा जैन ने कहा है कि इस पूरे प्रकरण में मेरा भी काफी चरित्र हनन किया गया है जोकि एक अधिकारी और एक महिला होने के नाते सही नहीं है।

घटना और वायरल वीडियो पर रखा अपना पक्ष

उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि दो अलग-अलग दिन की घटनाओं को जोड़कर न देखा जाए। 12 फरवरी को उत्‍सव का माहौल था जबकि 13 फरवरी को जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्‍यपूर्ण था।’ बता दें कि घटना के बाद वायरल वीडियो को लेकर आरोप लगाए गए कि एक ओर मां-बेटी आग में जल रही थीं दूसरी तरफ डीएम पार्टी कर रही थीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने डीएम पर आक्रोश व्यक्त किया था। डीएम नेहा जैन ने स्पष्ट किया कि महोत्सव (डांस का वीडियो) 12 फरवरी को था जबकि घटना 13 फरवरी को हुई।

बता दें कि कानपुर देहात के मडौली गांव में 13 फरवरी को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान प्रमिला दीक्षित (45) और उनकी बेटी नेहा दीक्षित (20) ने कथित तौर पर झोपड़ी में खुद को आग लगा ली जिससे दोनों की मौत हो गयी थी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, इसके बाद प्रशासन और सरकार के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला था।

घटना की जांच करने के लिए यूपी सरकार (UP Government) ने एसआईटी (SIT) गठित कर दी है और जल्द से जल्द जांच कर शासन को रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई है। कानपुर देहात में जांच अधिकारियों की टीम पहुंच गई और पीड़ित परिवार से मिलकर तमाम मुद्दों पर छानबीन शुरू कर दी गई। एसआईटी में शामिल मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर और एडीजी आलोक कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया।