कानपुर में ससुर और बहू के बीच हुई एक फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर ससुर और बहू के बीच मारपीट हुई। हालांकि मारपीट के अंदाज को देखकर लोग इसे ‘WWE’ फाइट कह रहे हैं। बहू ने ससुर को पहले पकड़ा और फिर सड़क पर ही पटक दिया।
मामला कानपुर के नौबस्ता का है, यहां रहने वाली रश्मि शुक्ला नाम की महिला के पति वैभव शुक्ला का दो साल पहले निधन हो गया था। इसके वह अपने दो बच्चों के साथ सास ससुर से दूर रहकर एक स्कूल में पढ़ाने लगी। उन्हें जानकारी मिली कि उनके ससुर उनके पति के पुश्तैनी मकान को बेच रहे हैं और जो भी उनका सामान वहां है, उसे निकाल रहे हैं। रश्मि शुक्ला ने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही मैं वहां पहुंच गई।
‘पहले ससुर ने पकड़ा, सेल्फ डिफेन्स में पटका’
रश्मि शुक्ला के अनुसार, उन्होंने घर पहुंचकर गेट पर ताला लगा दिया, यह देखकर उनके ससुर ने चाभी छीनने के लिए उन्हें जोर से पकड़ लिया। बहू रश्मि ने कहा कि ससुर ने इतनी जोर से पकड़ा था कि मैं हिल भी नहीं पा रही थी। इसके बाद मैंने खुद को किसी तरह छुड़ाया। इसके बाद वह फिर मेरी तरफ आने लगे तो मैंने खुद को बचाने के लिए उन्हें सड़क पर ही पटक दिया।
सड़क पर हुई मारपीट, पुलिस ने शांत कराया मामला
किसी ने इस मारपीट और ‘WWE’ फाइट का वीडियो बना लिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। ससुर बहू के बीच चल रही फाइट को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच गए। इन्हीं में से किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया। हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है।
रश्मि के ससुर वेद प्रकाश पर आरोप लगाया है कि वह पुश्तैनी मकान को बेचना चाहते हैं, जबकि हमारी सास और हमारा इस घर को बेचने का मन नहीं है। जब रश्मि को पता चला कि ससुर एक बिल्डर के साथ घर पहुंचे हैं और उनका सामान निकाल रहे हैं तो वह पहुंच गईं और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई।