दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala Case) में 20 साल की युवती को कार से घसीटे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि लड़की के कपड़े कार के पहिए में उलझ गए थे जिससे वह कुछ किलोमीटर तक घसीटती रही। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया (Social Media Reactions on Kanjhawala Case) पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं, बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से दावा किया गया कि पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी बीजेपी (BJP) का नेता है। आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने भी ट्वीट कर यह दावा किया है।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशन में गृह मंत्रालय ने कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपने को कहा गया है।
संजय सिंह ने कंझावला कांड पर किया ऐसा ट्वीट
संजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,”BJP का नेता अपने गुंडे साथियों के साथ एक लड़की को जानवरों की तरह सड़क पर अपनी कार से कई किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले जाता है उसकी नृशंस हत्या कर देता है। देश की राजधानी में ये हैवानियत होती है लेकिन क़ानून व्यवस्था ठीक करने के बजाय दिल्ली के LG, BJP के आज्ञाकारी नौकर बने है।”
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना पर बोला हमला
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस मामले पर दावा किया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों में एक शख्स बीजेपी का नेता है। इसके साथ उन्होंने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना पर तीखा प्रहार करते हुए कहा,”एलजी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, उनके रवैये से पता चल रहा है कि वह इस मामले में दिल्ली पुलिस को बचा रहे हैं।
AAP MLA नरेश बालियान ने बीजेपी पर बोला हमला
आप विधायक नरेश बालियान ने एक पोस्टर शेयर कर लिखा,”जिस लड़की को 8 किलोमीटर तक घसीट कर मनोज मित्तल ने मार डाला , वो मनोज मित्तल भाजपा का बड़ा नेता सह मंडल संयोजक है। उसका रसूख देखिए की पुलिस थाने के गेट कर अपना होर्डिंग लगा रखा है, और घटना भी यहीं हुआ है। तभी लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना इसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ये भीषण दरिंदगी है।”
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
पत्रकार मीनाक्षी जोशी ने लिखा कि कैसे बदहवास होकर चालक गाड़ी चला रहा था 5 किमी तक लड़की घसीटती हुई चली गई और उसे पता ही नहीं चला। @VandanaSsingh नाम की एक यूजर ने कमेंट किया,”31st Dec. की रात को हर जगह की पुलिस जहाँ दोगुनी चौकन्नी होकर पेट्रोलिंग करती हैं वहीं देश की राजधानी दिल्ली में एक गाड़ी एक लड़की को 12 किलोमीटर तक घसीटती रही ? दिल्ली पुलिस की सभी पेट्रोलिंग टीम को पता ही नहीं चला? इन 12km में किन पुलिस ऑफ़िसर की ज़िम्मेदारी थी? Any SHO/DCP?
जानकरी के लिए बता दें कि दिल्ली के कंझावला में 20 साल की युवती के साथ हुई इस घटना में पुलिस ने कार की पहचान कर पांचों को गिफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में एक आरोपी का नाम मनोज मित्तल है। जिसे कथित तौर पर बीजेपी का नेता बताया जा रहा है। दिल्ली के सुल्तानपुरी में इसके कई पोस्टर लगाए गए हैं, इसमें मनोज मित्तल को बीजेपी वार्ड-42 मंगोलपुरी का सह-संयोजक बनाए जाने पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया गया है।