गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के पहले कांग्रेस की विधायक रही कामिनी बा राठौड़ (Kamini Ba Rathore)ने बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है। कामिनी बा ने ना केवल कांग्रेस (Congress) का हाथ थामा बल्कि अपनी पिछली पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। वहीं कामिनी बा राठौड़ के बीजेपी में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan)ने चुटकी ली। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्शन दिया।
कामिनी बा राठौड़ ने थामा बीजेपी का हाथ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व विधायक ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि चुनाव में टिकट लेने के लिए उनसे पैसे मांगे गए थे। उन्होंने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को लिखे पत्र में कहा कि वह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रही हैं। बता दें कि काम निभाने आरोप लगाया कि पार्टी की ओर से टिकट देने के लिए उनसे करोड़ रुपए की मांग की गई है।
आप नेता ने यूं कसा तंज
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि कांग्रेस को अपना गुजरात ऑफिस बंद कर देना चाहिए। वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स की कई तरह के कमेंट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए लिखा कि एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके खुद के नेता बाहर भागते जा रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सुमित नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि कांग्रेस में रहे या फिर भाजपा में, बात तो एक ही होगी ना। पिछले 27 सालों से गुजरात में बीजेपी के अलावा कोई क्यों नहीं जीत पा रहा है, क्योंकि दोनों मिलकर रहते हैं। रविंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा – राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सफल उदाहरण दिखाई दे रहा है।
महेश अग्रवाल नाम के एक यूजर ने लिखा, “भारत जोड़ो यात्रा का असर है।” अमरेंद्र नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि राहुल गांधी के गुजरात जाते ही परिणाम आने शुरू हो गए हैं। दिलीप जैन नाम के एक यूजर ने लिखा कि गुजरात में भाजपा और कांग्रेस एक ही गुट के हैं, इन लोगों का आना-जाना चलता रहता है। आशीष तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस तो अब बस मजाक बनकर रह चुकी है।