कांग्रेस के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी के खेमे में हैं। साल 2020 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। फिलहाल वह उड्डयन मंच्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया जब बीजेपी में शामिल हुए थे तब बीजेपी के ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनकी तुलना विभीषण से कर डाली थी।
दरअसल पूरा मामला तब का है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे थे। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया था। ज्योतिरादित्य को फूल-माला और ढोल-नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से पार्टी कार्यालय तक ले जाया गया। भोपाल के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ज्योतिरादित्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
यहीं पर शिवराज सिंह चौहान ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया का पार्टी में स्वागत करते हुए उनकी जमकर तारीफ की। हालांकि इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते-साधते ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना विभीषण से कर डाली थी।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा था- आज हम ये संकल्प करते हैं कि पाप की, अत्याचार की, अन्याय की भ्रष्टाचार की लंका को जब तक जलाकर राख नहीं कर देते चुप नहीं बैठेंगे। हम चैन की सांस नहीं लेंगे, लेकिन रावण की लंका पूरी तरह जलानी है तो विभीषण की जरूरत होती है मेरे भाई। और अब सिंधिया जी हमारे साथ हैं मिलकर लड़ेंगे इनको धराशायी करेंगे।
शिवराज द्वारा ज्योतिरादित्य की तुलना विभीषण से करना काफी सुर्खियों में रहा था। हालांकि इसपर ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से कोई टिप्पणी मीडिया में नहीं आई थी। दिन में ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना विभीषण से करने के बाद शाम को शिवराज सिंह चौहान उन्हें अपने घर डिनर पर भी ले गए थे।।सोशल मीडिया पर शिवराज के घर ज्योतिरादित्य सिंधिया के डिनर की तसवीरें खूब चर्चा में रहीं।