कभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बेहद करीब रहे वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनपर ही निशाना साधा है। सिंधिया ने राहुल की सांसदी जाने को लेकर कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि किसी सांसद की सदयस्ता गई है। इसके साथ उन्होंने कई तरह के सवाल उठाते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। सिंधिया के बयान कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर बोला हमला

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की सदयस्ता जाने पर कहा,’पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने न्यायापालिका पर दवाब और धमकी से कार्य किया है। व्यक्तिगत कानूनी लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई के रूप में फैलाया है।’ इसके उन्होंने यह भी कहा कि यह एक स्वार्थ की लड़ाई लड़ी जा रही है। यह पहली बार नहीं है कि कोई व्यक्ति या सांसद की सदस्यता से बर्खास्त की गई है। यह पहली बार नहीं हुआ है कि किसी व्यक्ति या सांसद की सदस्यता से बर्खास्त की गई है।

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को एक विशेष सत्कार दिया जा रहा है। कांग्रेस लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ और सबसे निचले स्तर पर जाने के लिए कुछ करने को तैयार है। ये अदालत पर दबाव है कि नहीं? देश में शहर-शहर में ट्रेनें रोकी गईं, क्या ये गांधी जी के सिद्धांत हैं? सिंधिया ने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी दबाव और धमकी के लहजे में अपनी लड़ाई को लड़ रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने सिंधिया का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए पलटवार किया है। इस वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम मोदी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। श्रीनिवास बीवी ने इसके साथ लिखा,’काश इनकी ‘गिरेवान’ होती तो झांक लेते, अगर ‘गर्दन’ होती तो कटने से बचा लेते। श्रीअंत सिंधिया, कम से कम आप कांग्रेस के असली कार्यकर्ताओं को ज्ञान मत ही दीजिये।

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, आंख की शर्म और ज़मीर गिरवी रखने में ज़्यादा वक्त नहीं लगा आपको। राहुल गांधी को स्वार्थी कहना असल में आपके ख़ुद के वजूद की लड़ाई है। महल और बंगले के लालच में ट्रोल बन गये आप। राहुल जी की सदस्यता रद्द करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सिंधिया के बयान पर कहा कि यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है, सिंधिया ये नहीं समझेंगे वह अभी नए-नए बीजेपी में गए हैं। मोदी जी को एक सलाह है जिस व्यक्ति को कांग्रेस ने इतना आगे बढ़ाया। वो अगर कांग्रेस के नहीं हुए तो आपके क्या होंगे? इसके खेड़ा ने कहा कि आप लोकतंत्र को मारेंगे और सोचेंगे कि चीख भी बाहर न निकले। आप कायर हैं, डरपोक हैं। हम आपसे नहीं डरते और न राहुल गांधी आपसे डरते हैं।