नरेंद्र मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में बुधवार को कई बड़े फेरबदल किए गए। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है। इस बार के मंत्रिमंडल में कई युवा चेहरों को वरीयता दी गई। ऐसे में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके मंत्री की बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें कई बातों को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
कोई उनके पुराने वीडियो शेयर करके मजा ले रहा है तो कोई उनकी कुछ पुरानी फोटोज के जरिए उन्हें ट्रोल कर रहा है। एक यूजर ने उनकी मिर्च और नींबू पहने हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा कि नींबू मिर्ची का हार पहनने से मंत्री पद मिल जाता है क्या? @mstaneja टि्वटर हैंडल से मिर्च और नींबू वाली फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा गया कि, ‘ नींबू मिर्च पहनने से मंत्री पद मिलने पर नजर नहीं लगती और कोई दाढ़ी वाला इस्तीफा नहीं मांग सकता।’
@PalTariyal टि्वटर हैंडल से उनके मंत्री पद की शपथ लेने पर मजा लेते हुए लिखा गया कि लेकिन इन्होंने तो सरकार मुख्यमंत्री बनने के लिए गिराई थी। बरसों पुरानी पार्टी से गद्दारी इसलिए की थी ताकि मुख्यमंत्री बन जाए मन तीतरों कांग्रेस के सरकार में भी बने थे नया क्या है?
नींबू मिर्ची का हार पहनने से मंत्रीपद मिल जाता है क्या ? pic.twitter.com/gciNcENkQA
— Baba MaChuvera (JPC for Rafale Deal) (@indian_armada) July 8, 2021
वहीं एक यूजर ने उन पर गद्दारी का आरोप लगाते हुए लिखा कि अपनी खानदानी परंपरा को बरकरार रखते हुए तीन पीढ़ियों के परिवारिक मित्रों की पीठ में एक मंत्री पद पाने की लालसा से छुरा घोंप कर खुश हो रहे हैं सिंधिया जी। एक यूजर ने उनका मजा लेते हुए लिखा कि एक खाली और बेकार पद पर विराजमान होने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। @imukesh020 टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि उड्डयन मंत्री बनाए जाने पर शुभकामनाएं अब एक पार्टी से दूसरे पार्टी तक जाने में कम समय लगेगा।
उड्डयन मंत्री जी को शुभकामनाएं! अब एक पार्टी से दूसरे पार्टी तक जाने में कम समय लगेगा।
— Mukesh (@imukesh020) July 8, 2021
धीरज शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने पायलट का मजा लेते हुए लिखा कि इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया विमान मंत्री हो गए और उधर सचिन पायलट, ‘पायलट’ ही रह गए। एक यूजर ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए लिखा कि भारत की राजनीति में वंशवाद को सदा कोसने वाली बीजेपी अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री बनाकर वही मंत्रालय देती है जो उनके पिता के पास था तब वंशवाद अचानक गायब कहां हो जाता है?