केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह किसी दुकान पर पकोड़े तलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर कर कांग्रेस नेता ने तंज कसा है. बता दें कि सिंधिया पहले कांग्रेस (Congress) के नेता थे, बाद में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली थी। इसके बाद से ही सिंधिया को घेरने का कोई मौका कांग्रेस के नेता नहीं छोड़ते।
सिंधिया की तस्वीर पर कांग्रेस नेता ने कसा तंज
पकोड़े तलने की तस्वीर को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने लिखा है कि राजनैतिक “विरोध” और समर्थन अपनी जगह है, लेकिन “महाराज” का ये हाल नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है। सोशल मीडिया पर इस वायरल तस्वीर पर तमाम लोग सिंधिया पर तंज कस रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@DhakedTau यूजर ने लिखा कि विमान कोई बचा नहीं तो “विमान मंत्री” ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, मोदी जी के ‘पकौड़े बनाओ बेरोजगारी हटाओ’ योजना का शिलान्यास करते हुए! @68pradeepgupta यूजर ने लिखा कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल पकौड़े तलने में व्यस्त हैं और एयरलाईंस सो रही हैं। सच में हिंदुस्तान बदल रहा है। @Gks52305146 यूजर ने लिखा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज बता रहे हैं कि देश के युवाओं रोजगार मोदी सरकार में नहीं है। पकोड़े तलने का काम करो, महाराज कांग्रेस से भाग कर आए वह भी पकोड़े तलने का काम कर रहे हैं इसलिए देश के युवा भी पकौड़े तले रोजगार पाए, नमो-नमो करते रहो पकौड़े तलते रहो।
@zafarmohdINC यूजर ने लिखा कि महाराज सिंधिया का पकौड़े तलना साबित कर रहा है कि जब एयरलाइंस निजी हाथों में चले जाये तो पकौड़े तलने का काम ही रह जाता है। वैसे भी इनके विभाग में कुछ करने लायक नहीं और कही गलती से कुछ हो भी जाये तो श्रेय मोदी साहब ले जाते हैं तो इन्हे भी पता है इसलिए पकौड़े तलो। @Tripura17484845 यूजर ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी में आपको बहुत सम्मान मिल रहा है। पकौड़े तलो वाली नीति को प्रोत्साहित करते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने 7 जनवरी को ग्वालियर व्यापार मेले (Gwalior Trade Fair) का उद्घाटन किया था। इस दौरान सिंधिया ने एक दुकान पर जाकर भजिया तली और मेले में लगी दुकानों पर जाकर दुकानदारों की हालचाल भी लिया था। इसी की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने तंज कसा है।